चार बार प्यार में पड़े थे रतन टाटा, लेकिन शादी हमेशा उनसे दूर रही

1. क्या आप जानते हैं कि रतन टाटा को चार बार प्यार हुआ, लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई

2. 4 बार में से उनको सबसे सीरियस प्यार अमेरिका मे हुआ था

3. रतन टाटा के अनुसार, "अमेरिका में हुए प्यार के बाद हम शादी करने वाले थे. उसी बीच मैं भारत लौट आया. उसे भी भारत आना था, लेकिन 1962 में भारत-चीन के बीच चल रहे युद्ध के कारण वो भारत नहीं आ पाई और कुछ साल बाद अमेरिका में ही उसने किसी और से शादी कर ली".

4. रतन टाटा को अपने काम के अलावा महंगी गाड़ियों का भी शौक़ है

5. रतन टाटा की खुद की कार कंपनी होने के बावजूद उन्हें अमेरिकी गाड़ियां ज़्यादा पसंद हैं

6. टाटा की पार्किंग में हर वक़्त 10 से 12 कारें खड़ी कहती हैं

7. उनके घर की दूसरी मंजिल पर स्विमिंग पूल हैं, जहां वो अपना ज़्यादातर वक़्त बिताते हैं

8. शायद आपने गौर नहीं किया होगा, लेकिन रतन टाटा ज़्यादातर ग्रे कलर के सूट में नज़र आते हैं. ये उनका फ़ेवरेट रंग है.

9. रतन टाटा को घड़ियों का भी शौक़ है. ब्रांड कोई भी हो लेकिन उनकी घड़ी की बेल्ट काली ही रहती है.
