इस तस्वीर में छिपे स्नाइपर को ढूंढ के दिखाओ नहीं तो गोली खाओ...

छल, लक्ष्य-निर्धारण और एकाग्रता, स्नाइपर इन्हीं तीनों तरीके से टार्गेट पर निशाना लगाता है. यदि आपके हाथ सधे हैं और आप एकाग्रचित्त हैं तो ऐसे मौके कम ही आते हैं जब स्नाइपर उसका निशाना चूकता हो. वीडियो गेम्स में स्नाइपर हाथ लगने के बाद हम अपने आप को किसी तुर्रम खां से कम नहीं समझते. यहां इस तस्वीर में भी एक स्नाइपर छिपा है और उसके शिकार पर घात लगाए बैठा है. ध्यान रहे स्नाइपर कभी भी निशाना नहीं चूकता, तो हम आपको ये चैलेंज देते हैं कि आप उसे इस तस्वीर में ढूंढ निकालिए...



आपके 10 सेकंड शुरु होते हैं अब...

.
.
.
.
.
जरा गौर से देखिए, अब आपके पास 5 सेकंड बचे हैं...

.
.
3...
2...
1...

और आप मारे जा चुके हैं...

अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है? मगर विश्वास मानिए कि गोली आपके माथे के बीचो-बीच लग चुकी है, और अब आपके पास ख़ुद को बचाने के कोई मौके नहीं हैं. चलिए अब हम आपको इस तस्वीर में वो मार्क दिखलाते हैं.



हम जानते हैं कि आपको अब तक यकीन नहीं हो पा रहा है, तो हम उस बंदे से ही उठ जाने को कह देते हैं.

हम तो दिल से चाहते थे कि आपकी जान बच जाए. लेकिन यदि नहीं बच सकी तो परेशान न हों, उन्हें इतना ही मारक और बेहतरीन होने की ट्रेनिंग दी गई है.
H/T : wired

Popular posts from this blog

ये शेख़, शेख़ी बघारने के लिए घर में पालता है शेर, चीता, चिंपांज़ी

>> 111 दिनों में 11 देशों की यात्रा कर के इस भारतीय परिवार ने फैमिली हॉलिडे के मायने बदल दिए

हर कोई करोड़पति बन सकता है, ये 8 लोग इसका जीता-जागता सबूत हैं