क्या आपको पता है कि बी-टाउन के ‘मोस्ट एलिजबल बैचलर’ सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड कौन थीं?

जसीम खान ने सलमान की बायोग्राफी 'बीइंग सलमान' में उनकी पहली गर्लफ्रेंड और उससे जुड़े पूरे वाक़ये का जिक्र किया है, जिसकी न तो कभी बात होती और न ही किसी को पता है कि वो कौन थी? कैसे दोनों मिले और कैसे अलग हो गए? कौन था वह, जिसकी वजह से ये रिश्ता बनकर भी टूट गया? जसीम की बुक के उन्हीं पन्नों से निकली है ये 'लव स्टोरी', जिसे पढ़कर आप अपने सुपरस्टार सलमान और उनकी पहली गर्लफ्रेंड के बारे में बहुत कुछ जान सकेंगे. आपको बता दें कि अपने जमाने के सुपरस्टार की नातिन रही हैं सलमान की पहली गर्लफ्रेंड...
शाहीन को दिल दे बैठे थे सलमान

-वो हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रहे अशोक कुमार की नातिन हैं. अशोक कुमार की बेटी भारती ने फिल्म अभिनेता सईद जाफरी के भाई हामिद जाफरी से दूसरी शादी की. हामिद-भारती की दो बेटियां हुईं- जेनिव (आडवाणी) और शाहीन ज़ाफ़री.
- यह प्रेम कहानी उस दौर की है, जब सलमान फ़िल्म स्टार नहीं बने थे और मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे.
प्रेम कहानी के बीच आ गईं संगीता बिजलानी

-उन दिनों संगीता अपने ब्वॉयफ्रेंड बिंजू अली से ब्रेकअप के बाद बिल्कुल अकेली थीं और ज़्यादातर होटल 'सी रॉक' के उसी हेल्थ क्लब में नज़र आती थीं, जहां सलमान शाहीन के साथ जाया करते थे.
सलमान से खुद को दूर कर लिया शाहीन ने

- सलमान की ज़िन्दगी में संगीता बिजलानी के आने के बाद शाहीन ज़ाफ़री ने कैथे पैसिफिक एयरलाइंस में नौकरी कर ली और सलमान की ज़िन्दगी से दूर चली गईं.
किआरा आडवाणी ने किया था खुलासा

- किआरा ने यह भी कहा था- "मेरी मां सलमान को बहुत पहले से जानती हैं, क्योंकि वो बांद्रा में बड़े हुए हैं. वो मेरी मां जेनिव को कहते थे कि मैं एक दिन स्टार बनूंगा. वो दोनों लंबे समय तक दोस्त रहे. दोनों साइकिलिंग भी साथ करते थे. मेरी मां ने ही सलमान का शाहीन मौसी से परिचय कराया था. वो सलमान के घर कई बार लंच पर जा चुकी हैं."
वैसे जो भी हो, पर सल्लू भाईजान का दिल पहले प्यार में ही चोट खा गया था, शायद तभी आज तक वो किसी को अपना हमसफ़र नहीं बना पाए हैं. हम सभी की दुआ है कि वो जल्द ही शादी के लड्डू खाएं.