चमत्कारी घटना : मृत मानकर दफनाए गया बच्चा जीवित पाया गया

छपरा के अमनौर प्रखंड के रसूलपुर पंचायत में एक ऐसी अविश्वसनीय घटना घटी कि वहाँ के लोग अभी तक आश्चर्यचकित है । आस पास इलाकों में भी बस यही चर्चा का विषय बना हुआ है । यहाँ एक नवजात बच्चे को मृत पाकर उसे दफना दिया गया,वहीं सपने में बच्चे को जीवित देखने के बाद जब बच्चे की निकाला गया तो बच्चा सच में जीवित पाया गया ।
            पूरी घटना इस प्रकार है कि अमनौर प्रखंड के रसूलपुर गांव में रहने वाले गरीबन महतो की पत्नी सीजानती देवी ने 9 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद एक बेटे को जन्म दिया परन्तु बच्चे की आयु अधिक नहीं थी ,उस नवजात बच्चे की मृत्यु हो गयी । इसके पश्चात बच्चे को गाँव के एक पोखरे में मिट्टी खोदकर दफना दिया गया । इस घटना के बाद शनिवार की रात जब उस मृत बच्चे की बुआ सो रही है तो उसे बच्चे के जिंदा होने का सपना आया । सुबह उठते ही उसने जहाँ बच्चे को दफनाया था उसे खोदकर बच्चे को बाहर निकाला तो वह बच्चा वाकई में जीवित था,उसकी सांसे अच्छे से चल रही थी । उस बच्चे की बुआ अपने भतीजे को लेकर सबसे पहले मंदिर टीका करने ले गयी परन्तु गांव वालों ने मृत बच्चे को मन्दिर में ले जाने से मना कर दिया । फिर बच्चे की बुआ ने उन्हें सारी सच्चाई बताई तो गाँव वालों ने बच्चे को नब्ज़ को जांचा तो बच्चे की नब्ज़ सच में चल रही थी । फिर क्या था गांव वालों और मुखिया पति नागेन्द्र प्रसाद सिंह की मदद से बच्चे को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहाँ डॉक्टरों ने उस बच्चे का हर संभव इलाज किया परन्तु बच्चे ने दम तोड़ दी । डॉक्टरों कहा यदि बच्चे को दफनाया नहीं जाता तो हो सकता बच्चे को बचाया जा सकता था ।
             इस घटना से लोगों में खलबली है । कोई इसे दैविक चमत्कार बता रहा है तो कोई कुछ और ।


Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है