बिहार बोर्ड का करिश्मा : परीक्षा दी गणित की और फेल हो गए बॉयोलॉजी में

30 मई को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बाहरवीं का रिज़ल्ट जारी किया गया । जिसके बाद हर तरफ हंगामा ही मचा है । 64 फीसदी छात्र फेल गए परन्तु बोर्ड और सरकार इसे न्यायपूर्ण परिणाम होने का दावा कर रही है । परन्तु मोतीहारी के एक छात्र का रिज़ल्ट देखकर साफ़ पता चल रहा है कि बिहार बोर्ड बिल्कुल नहीं सुधरा है और उसके सारे दावे खोखले हैं । इस छात्र ने किसी और विषय की परीक्षा दी और रिजल्ट किसी और परीक्षा का देकर इसे फेल कर दिया गया ।
              मिली जानकारी के मुताबिक़ चांदमारी का रहने वाला पीयूष प्रियम साइंस स्ट्रीम का छात्र है । उनके मुख्य विषय के रूप में गणित लिया था,फार्म में भी गणित ही भरा था और परीक्षा भी उसी की दी थी परन्तु बोर्ड ने जो रिज़ल्ट दिया है उसमें पीयूष का मुख्य विषय बॉयोलॉजी दिखाया गया है । जिसमें सिर्फ 26 अंक है और उसे फेल कर दिया गया है । वहीं गणित में उसे 71 अंक है जिसे अतिरिक्त विषय बना दिया गया है । ऐसे में पीयूष और उसका परिवार काफ़ी चिंतित और मायूस है ।
                  हर वर्ष की तरह बिहार बोर्ड अपनी त्रुटियों के कारण फिर से विवादों के घेरे में है । फेल छात्र बोर्ड के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे है । साथ ही शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की मांग कर रहे है । लेकिन सवाल यह उठता है कि ये सब तो हर साल की कहानी है आखिर बिहार बोर्ड कब सुधरेगा?


Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है