>> 10 ऐसी बातें जो आप “यो यो हनी सिंह” के बारे में नहीं जानते होंगे

दोस्तों, बॉलीवुड हमारा मनोरंजन करता है. इसमें बहुतेरे क्रिएटिव लोग हैं. उनमें से ही है हमारा अपना बंदा ‘यो यो हनी सिंह’ जो गाता नहीं बल्कि हमारे साथ गाने में बातें सी करता है. बंदे का जन्मदिन 15 मार्च को है यार, हमारी तरफ से 'यो यो' को जन्मदिन की बधाई. और यहां हम आज ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो आप ‘यो यो’ के बारे में नहीं जानते होंगे. ये गानों में सबकी पोल खोलता है आज हम इसकी पोल खोलेंगे. बच के रहना भाजी...
 






1. असली नाम हिरदेश सिंह

मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप ‘यो यो’ के इस नाम को नहीं जानते होंगे.

Source: desicomments
 

2. म्यूजिक स्ट्डी फॉरम् यूके

आप सोच नहीं सकते बंदे ने ट्रिन्टी स्कूल (यूके) से पढ़ाई की है. सच बोल रहा हूं यार.

Source: bestpics
 

3. “लक्क 28 कुड्डी दा”

हनी सिंह और दिलजीत सिंह का ये गाना बीबीसी डाऊनलोड चार्टस् में नंबर वन पर रहा है. जे हुई न बात

Source: dailymotion
 

4. सात मिलियन का गाना

हनी सिंह ने बॉलीवुड के इतिहास में फिल्म कॉकटेल के लिए सबसे महंगे गाने लिखे.

Source: hookastar

5. यूट्यूब टेंडिंग

2012 में यो यो के एक गाने ‘ब्राऊन रंग’ ने सबसे ज्यादा समय टेंडिंग रहने का रिकार्ड तोड़ा.

Source: youtube

6. ‘शक्ल पे मत जा’

ये हनी सिंह का पहला ऐसा गाना था जिसके बाद वो लोग की नज़रों में आने लगा.

Source: deccanchronicle
 

7. यो यो हनी सिंह

इन नाम के पीछे का एक इतिहास है. जब हनी सिंह यूके में पढ़ाई करते थे, तो उनके दोस्तों ने उन्हें 'यो यो' कहकर पुकारना शुरू कर दिया था. ये सब इंग्लिश ऐक्सेंट की वजह से था, लेकिन हालही में उन्होंने बताया कि उनके अनुसार 'यो यो हनी सिंह' का मतलब है कि your own honey singh है.

Source: bollywoodmantra

8. जन्म

बंदे का जन्म पंजाब के होशियारपुर में 15 मार्च 1983 को हुआ था.

Source: filmsofindia
 

9. शादीशुदा

जो लड़कियां हनी सिंह की रैप के साथ-साथ उसकी भी दीवानी हैं, और रोज़ शादी करने के सपने बुनती हैं. उनके लिए ये बुरी खबर है कि हनी सिंह की शादी हो चुकी है.

Source: youtube
 

10. मिमिकरी आर्टिस्ट

स्कूल में हनी सिंह आमोल पालेकर साहब की बहुत अच्छी मिमीकिरी करता था. इसके लिए स्कूल में काफ़ी चर्चित सा बंदा रहा है.

Source: fansshare

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी