>> इन दिल को छू देने वाली तस्वीरों को देख कर आप को भी लगेगा कि 'इंसानियत अभी ज़िंदा है'

भारत देश को माना जाता है अहिंसा और शान्ति का प्रतीक. लेकिन कुछ सालों से भारत की छवि को करारा झटका लगा है. आये दिन आप रेप, करप्शन, प्राकृतिक आपदा की खबरें न्यूज़ में देखते होंगे. कई बार लगता है कि गांधी और बुद्धा के देश में इंसान का इतना पतन हो गया है कि वो इंसानियत भूल गया? फिर नज़र जाती है इन तस्वीरों पर जिन्हें देख के लगता है कि नहीं यार, अभी भी इंसान का दिल ज़िंदा है, इंसानियत ज़िंदा है.



भारतीय आर्मी के जांबाज़ उत्तराखंड में आई बाढ़ के दौरान



Source: thehindu.com

4 साल का प्रिंस याद है जो 60 ft. के गड्ढे में गिर गया था? पूरा देश यही आस लगाये बैठा था कि किसी तरह प्रिंस की जान बच जाए और एक बार फिर इंडियन आर्मी ने कर दिखाया ये कारनामा


Source: tribuneindia.com

बस के नीचे फंसे पुणे के 2 स्टूडेंट्स को बचाने के लिए 50 लोगों ने अपनी जी-जान लगा दी


Source: hindustantimes.com

10 साल के इस बच्चे के चेहरे पर ख़ुशी देखिये जो ज़िन्दगी और मौत के बीच झूझ रहा है. इसका सपना था एक पुलिस इंस्पेक्टर बनना जो हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ने पूरा किया


Source: hindustantimes.com/

एक यौनकर्मी की बेटी को ड्रम्स बजाना सीखना था तो कुछ लोगों ने crowd funding के ज़रिये उसे अमेरिका भेजा. सपना सच हुआ!


Source: NDTV

2011 में कटक में आयी घातक बाढ़ के दौरान इस इंसान ने बिल्ली के बच्चों को बचाया. जियो यार!


Source: imgur

जब हम सब एक हैं, तो भेद क्यों अनेक हैं? इस तस्वीर में एक मुस्लिम मां अपने बच्चों को राधा और कृष्ण की पोशाक पहनाकर ले जा रही हैं. पहले इंसान, बाद में हिन्दू-मुसलमान


Source: blogspot.in

'ज़ंजीर' ने वो कर दिखाया जो इंसान भी नहीं कर सकते. 1993 के मुंबई ब्लास्ट के दौरान ज़ंजीर ने 3,329 किलो RDX ढूंढ कर हज़ारों-लाखों लोगों की जान बचायी. 2000 में पूरे सम्मान के साथ ज़ंजीर को श्रद्धांजलि दी गयी


Source: imgur
प्यारी सी ये बच्ची जो इन बूढ़े पति-पत्नी को पानी पिला रही है. पैसा नहीं, सिर्फ बड़ा सा दिल चाहिए

Source: poriborton

ये है दुनिया का पहला रेंट-फ्री स्टोर जहां से बेघर लोग फ्री में हर रोज़ कपडे ले जा सकते हैं. जी हां! आपने सही सुना, फ्री में!


Source: BBSRBuzz

ये है दहेज-मुक्त शहर. काश हिन्दुस्तान के सारे शहर इनकी तरह ही हो जाएं


Source: RedFMIndia

मुंबई की मूसलादार बारिश के दौरान इस बच्ची ने डॉगी को आसरा दे कर ये बता दिया की इंसानियत की छांव हो तो प्रकृति भी मुस्कुरा देती है


Source: deccanchronicle

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी