>> अगर काट ले सांप तो , जान बचाने के लिये करे ये उपाए

Image result for snake biteसांप या किसी जहरीले जीव-जंतु के काटने की बात सुनते ही हमें अचानक झटका लगता है और हम घबरा जाते हैं। यही घबराहट सर्पदंश के प्रभाव के तेजी से असर करने का कारण बनती है। ऐसी दुर्घटनाओं की स्थिति में क्या करना चाहिये और क्या नहीं करना चाहिये, इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है।

 






>>  ये करें...

Image result for snake bite

- तुरंत एंबुलेंस बुलाएं
- पीड़ित को घबराने की बजाय शांत रहना चाहिये, क्योंकि घबराने से आपकी हृदय गति बढ़ जाती है। इससे शरीर में रक्त प्रवाह में तेजी आती है और जहर तेजी से शरीर में फैल जाता है।
- घाव को साफ करना चाहिये, लेकिन इसे पानी की धार से नहीं धोना चाहिये। घाव को सूखे कॉटन से कवर करना चाहिये।
- पीड़ित को घाव की वजह से सूजन आने से पहले ज्वैलरी और टाइट कपड़े उतार देना चाहिये।



>> ये ना करें...



Image result for snake bite

- घाव पर बर्फ की सिकाई नहीं करनी चाहिये।
- घाव को कुरेदना नहीं चाहिये या मुंह से जहर निकालने का प्रयास नहीं करना चाहिये।
- डॉक्टर या विशेषज्ञ के निर्देशों के बिना पीड़ित को दवाइयां नहीं दी जानी चाहिये
- जहां घाव लगा हो उस हिस्से को हृदय से ऊपर नहीं रखना चाहिये।
- इस दौरान कैफीन या एल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिये, क्योंकि इससे आपका शरीर जहर को अवशोषित कर लेता है।

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी