>> ऐसा नहीं हो सकता! चीन के आसमान में तैरती हुई इमारतों को देख कर आप भी यही कहेंगे...

कल्पना कीजिए कि आप किसी दिन बाज़ार से खरीददारी करके अपने घर लौट रहे हों और आपके शहर की सबसे ऊंची इमारतें आपको आसमान में तैरती हुई दिखें. यकीन नहीं हो रहा न, कि मैं ये क्या बकवास कर रहा हूं? मगर चीन के गुआंगडौंग प्रांत के फोशान शहरवासियों ने कुछ ऐसे ही नज़ारे देखे. इस नज़ारे में उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे पूरा का पूरा शहर हवा में उड़ता चला जा रहा हो. इस नज़ारे को वहां मौजूद हज़ारों लोगों ने देखा.


इस नज़ारे ने जहां लोगों को भौचक्का कर दिया वहीं इसने सारे न्यूज़ चैनलों के लिए दिन भर का मसाला भी दे दिया.

इस पूरे मामले पर विशेषज्ञों को कहना है कि यह एक तरह का mirage (मृगतृष्णा) कहा है जिसे फाटा मोरगाना कहते हैं. इस तरह के नज़ारे ठंडे और गर्म मौसम के मिलन से दिखते हैं और वे सामान्य से अधिक ऊंचाई पर दिखते हैं. वहीं दूसरों का कहना है कि यह एक अफ़वाह है जिसे फोटोशॉप की मदद से बनाया गया है.
इस अद्भुत और विशालतम नज़ारे ने हज़ारों लोगों को सड़कों पर बिल्कुल से रोक दिया था. यह नज़ारा कुछ ऐसा था जैसे यह कोई साइंस-फिक्शन फ़िल्म का सेट हो. इस नज़ारे को कईयों ने उनके कैमरे में कैद कर लिया और यह ख़बरिया चैनलों और इंटरनेट पर काफी चर्चित रहा. बाद बाकी आप स्वयं देखें और तय करें कि क्या सच है और क्या अफ़वाह.

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी