>> ये 35 अनदेखी तस्वीरें दिखाती हैं आपको भारत का सुनहरा इतिहास

क्षेत्रफल के हिसाब से सातवां और जनसंख्या के मामले में दूसरे नंबर पर स्थित भारत अपनी विविधता और संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यहां हर धर्म, जाति के लोग रहते हैं, जो अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं. यहां का खान-पान विश्व स्तर पर लोकप्रिय है. कई विदेशी हर साल भारत की ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण करने आते हैं. कई सालों तक गुलामी का दर्द झेलने के बाद भारत को 1947 में आजादी मिली थी, जिसके लिए भारी संख्या में लोगों ने अपनी जान गवाईं है. भारत के इतिहास को अपने में कैद किये ये तस्वीरें आपको उसी दौर में ले जाएंगी.

1. 1874 में बंबई की सड़कों पर घोड़ों द्वारा खींच कर चलने वाली ट्राम बहुत प्रसिद्ध थी. यहां आप ट्राम को लोगों से खचाखच भरा देख सकते हैं, जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं. 


2. Mowbrays सड़क को 1885 में मद्रास (चेन्नई) में बनाया गया था. इस सड़क के किनारे लगे पेड़ लोगों को अपनी और आकर्षित करते थे. 


3. Fr. Chevalier पहले पादरी थे जिन्होंने इसाई समुदाय के लिए St. Francis Xavier नाम का पहला चर्च 1851 में बनवाया था. 


4. बाल गंगाधर तिलक जिन्हें अधिकतर लोग ‘लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक’ के नाम से भी जानते हैं, उनकी ये तस्वीर बंबई में पढ़ाई करने के दौरान खींची गई थी. 


5. पंडित मोतीलाल नेहरु अपने Law Chamber में बेटे जवाहर लाल नेहरु के साथ, ये तस्वीर 1910 में ली गई थी. 


6. 3 फरवरी 1911 को सैनिकों की एक टुकड़ी फील्ड मार्शल लॉर्ड हार्डिंग के निर्देश पर जर्मनी के प्रिंस को कलकत्ता की सैर करवाते हुए. 


7. सिंहासन पर किंग जॉर्ज V और उनकी पत्नी महारानी मैरी. बंबई में 2 दिसंबर 1911 को नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाषण देते हुए किंग जॉर्ज.


8. कर्नाटक के मैसूर में स्थित वृंदावन गार्डन के प्रवेश द्वार की यह तस्वीर 1 जनवरी 1920 को खींची गई थी. 


9. मद्रास में स्थित रिपन बिल्डिंग नगर निगम का कार्यालय है. ये भारत का सबसे पुराना नगर निगम है जो तमिलनाडु में स्थित है. 1913 में बनाई गई यह बिल्डिंग तीन वास्तुशिल्प डिज़ाइन गॉथिक, आयोनिक और कौरिंथियन का अनूठा मिश्रण है. 


10. भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) बंगलौर में लगी जे.एन टाटा की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित करते लोग. आईआईएस को 1909 में जे.एन टाटा द्वारा स्थापित किया गया था. 


11. बचपन में प्रियदर्शनी के नाम से पहचानी जाने वाली इंदिरा गांधी अपनी गुड़िया के साथ. इस तस्वीर को 1920 में उनके दिल्ली निवास पर लिया गया था. 


12. 1924 को दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 21वें उपवास के दिन, उनके साथ छह वर्षीय इंदिरा नेहरू. 


13. महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह जिन्होंने अपने तरीके से 1930 के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ़ लड़ाई को अंजाम दिया था. 


14. 1 जून 1925 को दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में महात्मा गांधी और सी.आर दास सुबह की सैर करते हुए. 


15. उद्योगपति जे.आऱ.डी टाटा 1 जनवरी 1925 को मध्य प्रदेश में ग्वालियर के महाराजा को वाइसरॉय का संदेश देते हुए. 


16. 1920 के दशक में कलकत्ता स्थित अपने आवास पर सुभाष चंद्र बोस. 


17. 1930 के दशक में मुंबई में महात्मा गांधी के सविनय अवज्ञा आंदोलन के समर्थन में एक जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को ले जाते भारतीय. 


18. ब्रिटिश शासन के दौरान अंग्रेज़ी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज दिलीपसिंहजी चाचा रणजीतसिंहजी के साथ. 


19. क्लासिकल डांसर उदय शंकर 1 जनवरी 1930 को बंबई के कार्यक्रम में प्रस्तुती देते हुए. 


20. 10 अप्रैल 1934 को शांति निकेतन ( पश्चिम बंगाल) में अपनी पोती और परपोते के साथ रवींद्रनाथ टैगोर. 


21. ‘भारत के लौहपुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल बीमार होने के बावजूद बारदोली में प्लेग के खिलाफ़ लोगों को जागरुक करते हुए. 


22. 1935 के दशक में सुभाष चंद्र बोस के साथ मोहम्मद अली जिन्ना. ये वही समय था जब जिन्ना भारत मुस्लिम लीग का कार्यभार संभालने आए थे. 


23. दिसंबर 1935 के दौरान भारतीय हॉकी महासंघ द्वारा आयोजित एक अंतर-प्रांतीय टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मेजर ध्यानचंद सिंह जिन्हें ‘ध्यानचंद’ के नाम से भी जाना जाता है. 


24. 1938 में हरिपुरा (पश्चिम बंगाल) में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान सुभाष चंद्र बोस के साथ महात्मा गांधी. 


25. राजस्थान में स्थित पोखरन के इस व्यक्ति ने 1 जनवरी 1940 को शहनाई बजाई थी. राजस्थान अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के लिए प्रसिद्ध है. 


26. 1940 के दशक में दिल्ली का पुराना सचिवालय ऊपर से कुछ ऐसा दिखता था. इसे ई. मोंटेग थॉमस ने 1912 में बनवाया था. कार्य 1913 में शुरू हुआ. 


27. बंबई में 1 जनवरी 1940 को राजकमल स्टूडियो में स्टाइलिश पोज़ देते फ़िल्म निर्माता वी. शांताराम. 


28. 8 दिसंबर 1940 को महाराष्ट्र के बाहरी इलाके में अच्छी फसल होने के बाद उसकी सफ़ाई करते किसान. 


29. बंबई के समुद्र तट पर 1942 को ली गई इस तस्वीर में आप इंदिरा गांधी को उनके पति फिरोज़ गांधी के साथ देख सकते हैं. 


30. 1940 में बंबई में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान विदेशी कपड़ों की होली जलाते भारतीय स्वतंत्रता सेनानी.


31. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के सबसे पुराने बाज़ार का हवाई दृश्य. इस तस्वीर को 1945 में कैद किया गया था.


32. 1945 में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भगवान कृष्ण का जन्मदिन (जन्माष्टमी) मनाते लोग.


33. पूर्वी पाकिस्तान के विभाजन के दौरान दर्द और पीड़ा से जूझ रहे शरणार्थी भारत आते हुए.


34. 18 अगस्त 1982 बंबई में दंगों के बाद तैनात की गई पुलिस और सैनिक.

35. 31 जुलाई 1980 को दिग्गज गायक मोहम्मद रफ़ी की शवयात्रा में भाग लेने बड़ी संख्या में पहुंचे संगीत प्रेमी. 


Source: mensxp

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी