>> शिमला को लेकर ऐसी 38 बातें जिन्हें एक हिमाचली भी मुश्किल से ही जानता होगा...

अपने बचपन में या फिर कि जवानी में हम यदि किन्हीं तीन हिल स्टेशनों की बातें करते थकते नहीं थे तो वो नैनीताल, मसूरी और शिमला होते थे. शिमला जिसे हम हिल स्टेशनों की रानी के तौर पर उद्धरित करते थे. सोते-जागते हम जिसके सपने देखा करते थे, और रही-सही कसर हमारी फ़िल्मों ने पूरी कर दी. जो शिमला को किसी नई-नवेली दुल्हन जो ख़ुद में अल्हड़ता और दिल्लगी को समेटे हुए है के रूप में पूरी दुनिया को दिखाती रहीं.

शिमला जिसे अंग्रेजों ने ग्रीष्मकालीन राजधानी के तौर पर स्थापित किया था. शिमला जो हिमालय की तराइयों में कुछ ऐसे बसा है कि वहां पहुंच कर व्यक्ति ख़ुद के और भी नज़दीक पहुंच पाता है. तो इसी सभी के मद्देनज़र हम आप सभी को रू-ब-रू करा रहे हैं शिमला के बाबत कुछ ऐसे ही तथ्यों से जिन्हें आप शायद ही जानते हों...

Source: mouthshut
38. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज- आई.आई.ए.एस के पास सन् 1888 में ही बिजली सप्लाई के लिए अपनी समुचित व्यवस्था थी. इसे सन् 1884 में लॉर्ड डफरिन के आवास हेतु बनवाया गया था, जो आज आई.आई.ए.एस हाउस के तौर पर जाना जाता है.

37. नाथूराम गोडसे का ट्रायल यहीं चला था, जिसे आज पीटरहॉफ होटल के तौर पर जाना जाता है.
इस बिल्डिंग में कभी सात वायसराय रहा करते थे, और कभी यहीं से पंजाब का हाईकोर्ट भी चला करता था.

36. अंग्रजों से पहले शिमला के क्षेत्र पर नेपाल का शासन चला करता था.
शिमला अंग्रेजों से पहले नेपाल के पृथ्वी नारायण शाह के साम्राज्य के अंतर्गत आया करता था. इसे सन् 1864 में ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया था.

35. शिमला को हमारे देश के सबसे जवां और युवा शहर के तौर पर शुमार किया जा सकता है.
यहां की 55 प्रतिशत जनसंख्या 16 से 55 के बीच की है और बाकी की बची संख्या में 28 प्रतिशत तो 15 साल से भी नीचे हैं.

34. शिमला सात चोटियों पर स्थित है.
सर्दियों में प्रोस्पेक्ट हिल, इसके अलावा 6 हिल्स हैं ऑब्जर्वेटरी हिल, समर हिल, इन्वेरार्म हिल, बैंटोनी हिल, जाखू हिल और इलिसियम हिल.

33. शिमला एम.टी.बी हिमालया की मेजबानी करता है, जिसे साउथ ईस्ट एशिया के सबसे बड़े और भव्य माउंटेन बाइकिंग रेस के तौर पर जाना जाता है.

32. कालका-शिमला रेलवे को यूनेस्को ने वैश्विक धरोहर के तौर पर मान्यता दी है.
कालका से शिमला रूट पर 806 पुल हैं और 103 सुरंगें हैं.

31. शिमला के भीतर ही छोटा शिमला है और नया शिमला है. इसके अलावा यहां तू-तू है और टूटी कंडी है.

30. वाइसरीगल लॉज की तरफ जाने में आपको यैरो मिलेंगे...
इन बेहद पुराने बंगलों में कभी मोहम्मद अली जिन्ना का आवास हुआ करता था.

29. यहां आप हाथों से बने हुए चाइनीज़ जूतों का ऑर्डर दे सकते हैं.
इसके लिए आपको टाटूंग, हॉपसन्स और फूक चुंग में ऑर्डर देना पड़ेगा.

28. यहां त्रिशूल पर आपको बेस्ट स्पूनी और जापानी मिल सकता है.
इनके पैट्रन्स में प्रीति जिंटा और अनुपम खेर शामिल हैं.

27. शिमला के पास पूरे दक्षिण एशिया में एक बर्फीला ग्राउंड है जहां आइस स्केटिंग रिंक है.

26. यहां के आननडेल ग्राउंड में सन् 1888 के दौरान डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.

25. लॉर्ड कौम्बरमेर इंडियन आर्मी का पहला कमांडर-इन-चीफ था जो सन् 1828 में शिमला में पहली बार आया था.

24. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का संस्थापक शिमला के ‘रोथनी कैशल’ नामक जगह पर रहता था. जी हां ए.ओ ह्यूम साहब...

23. शिमला का टाउनहॉल सन् 1888 में बना था. यह एक भूकंपरोधी बिल्डिंग है.

22. मोहनदास करमचंद गांधी सन् 1921 में 11 मई की तारीख को यहां पहली बार आए थे.
उनके साथ पंडित मदन मोहन मालवीय और लाला लाजपत राय भी थे.

21. ऐसा कहा जाता है कि आई.जी.एम.सी के कोरिडोर पर भूतों का कब्जा है.
यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बर वे लोगों को धकेलते हैं तो वहीं कई बार वे लिफ्ट रोक देते हैं. तो वहां कई बार वे लोगों को नाम से पुकारते भी हैं.

Source: panoramio
20. यहां के नव बहार के पास एक चुडैंल बावली नामक जगह है जो गैर शादी-शुदा लड़कों को उसकी ओर आकर्षित करती है.
ऐसा कहा जाता हैं कि यहां कारें ख़ुद-ब-ख़ुद रुक जाती हैं और लोग उनकी पिछली सीट पर किसी सफेद साड़ी में लिपटी औरत को महसूस करते हैं.

19. शिमला अनुपम खेर, प्रेम चोपड़ा, बलराज साहनी और प्रिया राजवंश जैसे बॉलीवुड के दिग्गजों की जन्मभूमि है.

Source: indianmirror
18. यहां के विश्व प्रसिद्ध जाखू मंदिर को लेकर लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि यहां कभी हनुमान रुके थे और वहां उनके कदमों की छाप देखी जा सकती है.

17. यहां का द हाउलमे भारत की प्रख्यात कलाकारा अमृता शेरगिल के पलने-बढ़ने और उनके बचपन बिताने वाली जगह है.
इस घर में एक स्टूडियो भी है जिसे उनके पिता ने बड़े ही जतन से बनवाया था.

Source: pinterest
16. यहां एक मारिया ब्रदर्स के नाम से किताबों की बहुत पुरानी दुकान है जहां 16वीं-17वीं सदी के तिब्बती पांडुलिपि “आर्य आस्था साहश्रिकास प्रज्ञा परमिता” सुरक्षित रखी हैं.
इसे सोने और चांदी के स्याही से लिखा गया था.

15. शिमला ने इसका पहला अख़बार सन् 1848 में निकाला था, इसे शिमला अख़बार का नाम दिया गया था.
इसे उन दिनों मुस्लिम समुदाय द्वारा चलाया जाता था जिसे अंग्रेजों ने तुरंत ही बंद कर दिया.

14. शिमला में पहली खोली गई दुकान एक कसाईखाने की दुकान थी जिसे मेसर्स बैरेट एंड कंपनी ने खोला था.

13. ऑकलैंड हाउस स्कूल भारत का एक मात्र ऐसा गर्ल्स स्कूल है जहां स्कूबा डाइविंग की भी सुविधा है.

12. संजौली का जोनांग टाक्टेन फूंटसोक कोइलिंग मोनेस्ट्री(मठ) भारत में इसके तरह का अजूबा मठ है.
इसके अलावा दूसरा सिर्फ़ तिब्बत में ही है जहां ‘कालचक्र’ का ज्ञान दिया जाता है.

11. शिमला की पहली सड़क सन् 1828 में बनी थी.
इस सड़क को ब्रिटिश हुकूमत के दौरान ‘ठंडी सड़क’ के तौर पर जाना जाता था.

10. शिमला का बी.सी.एस स्कूल भारत का ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का सबसे पुराना बोर्डिंग स्कूल है.
यह स्कूल सन् 1863 से चल रहा है. आज भी इस स्कूल का एक दरवाजा बंद है जिस दरवाजे से 100 मुस्लिम छात्र विभाजन के दौरान पाकिस्तान चले गए थे.

9. यहां का गोरखा द्वार दरअसल गोरखाओं के सम्मान में बनाया गया था जब वे ब्रिटिश सेना की ओर से जांबाज़ी से लड़ कर वापस लौटे थे.

8. संजौली के कब्रगाह में एक पतली सड़क है जो आत्महत्या हेतु समर्पित है.

7. बॉलीवुड के कुछ बेहद ही बेहतरीन और हिट गाने शिमला के अलग-अलग लोकेशनों पर शूट किए गए हैं.
बहती हवा सा था वो- थ्री इडियट्स
आओगे जब तुम साजना- जब वी मेट
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई- आ गले लग जा
उड़ जा काले कांवा- गदर

Source: ibnlive
6. शिमला सिज्मिक दाब के चौथी श्रेणी में आता है.
यहां के अधिकारियों की मानें तो शिमला में 2 प्रतिशत इमारतें भी ऐसी नहीं हैं जो भारी भूकंप को सहन कर पावें. क्योंकि आज यहां लाखों लोगों का बसेरा है जिसे सिर्फ़ 16,000 की संख्या तक लोगों को रहने हेतु बसाया गया था.

5. यहां के रिज का उत्तरी स्लोप धंस रहा है.
यहां का ग्रांड होटल वेस्ट, लक्कड़ बाजार नीचे की ओर जा रहा है. शिमला में सिर्फ़ 187 इमारतें ही ऐसी हैं जो पांच माले से ऊंची हैं.

4. शिमला सम्मेलन को आज एक सदी बीत चुकी है. तिब्बतवासी आज भी निर्वासितों की ज़िंदगी ही गुज़र-बसर कर रहे हैं.
इस समझौते में भारत, चीन और तिब्बत शामिल थे इस समझौते के तहत तिब्बत को स्वतंत्र गणराज्य की मान्यता प्रदान की गई थी. यह समझौता सन् 1814 में हुआ था.

3. आधी रात के बाद आपको शिमला में किसी स्थान पर खाना नहीं मिलेगा. यहां सारे खान पान के स्थल आधी रात में बंद हो जाते हैं. यहां आप कोई ऐसी जगह नहीं पायेंगे जहां आपको चौबीसो घंटे खाने-पीने की चीज़ें मिलें.

2. शिमला की युवा पीढ़ी के बीच टैटूओं का जबरदस्त क्रेज है.
पूरे शिमला में आपको ऐसे कई टैटू आर्टिस्ट मिल जाएंगे जो आपके मनमाफ़िक डिजाइन्स बना देंगे.

1. यहां के रिज के उत्तरी हिस्से से बारिश का पानी सतलज नदी होते हुए अरब सागर की ओर बढ़ता है तो वहीं उत्तरी धारा यमुना का रूप लेकर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ती है.

Source: shrikrishnaholidays
Images source: topyaps

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी