>> ऑस्ट्रेलिया में 5 सालों से चल रहे दुर्गा मंदिर का निर्माण कार्य हुआ पूरा


swaminarayan austin templeऑस्ट्रेलिया में हिन्दुओं की बढ़ती आबादी को देखते हुए यहां एक दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। यह दुर्गा मंदिर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के रॉकबैक उपनगर में बनाया गया है। यह मंदिर ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। इस मंदिर के निर्माण का कार्य पिछले 5 साल से चल रहा था जो अब जा कर पूरा हो गया है। सुनने में आया है कि 30 नवंबर को इस मंदिर के कपाट हमेशा के लिए खोल दिए जाएंगे।

The construction of Durga temple going on in Australia for five years completed.Image Source: http://asiancorrespondent.com
अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत में जन्में ऑस्ट्रेलियाई बाशिंदों की संख्या 2004 में 132800 से बढ़कर 2014 में 397200 हो गई है। यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदूइज्म के अध्यक्ष राजन जेड ने कहा है कि ‘यह मंदिर आने वाली पीढ़ी को हिंदू आध्यात्मिकता, अवधारणाओं और परंपराओं के बारे में बताएगा।’ इस मंदिर को खोलने से पहले आतिशबाजी के कार्यक्रम का इंतजाम किया गया है, जो कि सात दिन तक चलेगा। वैसे तो इस कार्यक्रम की शुरूआत 24 नवंबर से कर दी गई है।

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी