>> बॉलीवुड के ये 8 सीन्स आप तक पहुंचने से पहले कुछ ऐसे दिखते थे

जैसे-जैसे हम आधुनिकता की राह पर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे हमारे आस-पास के जनजीवन से लेकर कई चीज़ों में परिवर्तन हो रहा है. अब बॉलीवुड को ही ले लीजिए. एक दौर ऐसा था जब ‘बाहुबली’ और ‘Ra One’ जैसी फ़िल्म को बनाने की हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे. लेकिन आज तकनीक ने इसे मुमकिन बना दिया है. अब बॉलीवुड की फ़िल्मों में एक्शन और साइंस-फिक्शन अपनी जगह बना चुके हैं. यही कारण है कि आज बॉलीवुड निर्माताओं के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है. अब वे अपनी काल्पनिक सोच को भी तकनीक के ज़रिये दर्शकों को दिखा रहे हैं. इसी तकनीक का कमाल है कि कोई पतला-दुबला हीरो भी 20 से 25 आदमियों को अकेले ही धूल चटा देता है. तो देखिए बॉलीवुड फ़िल्मों के निर्माण के कुछ ऐसे सीन्स जिन्हें आम लोग नहीं देख पाते हैं!

1. ट्रेन का ये शानदार दृश्य फ़िल्म ‘Once Upon A Time In Mumbai’ का है. 


इस व्यक्ति के चेहरे पर डर का जो आतंक दिख रहा है. वो एक असल ट्रेन से टकराने से पहले का है.

2. और लड़ाई का ये मज़ेदार सीन ‘Happy New Year’ का है! 


इस सीन को करना सोनू सूद के लिए इसलिए आसान हो पाया था.

3. मिल्खा सिंह फिनिशिंग लाइन तक पहुंचने के लिए जो छलांग लगाते हैं, असल में वो कुछ ऐसी दिखती है. 


दोस्त, जो दिखता है कई बार वैसा होता नहीं है!

4. जानते हो, ऋतिक रोशन फ़िल्म ‘गुज़ारिश’ में कैसे इतने बेहतरीन मूव्स ले पाते हैं? 


जनाब इसके पीछे भी तकनीक का ही हाथ है.

5. फ़िल्म ‘बाहुबली’ का ये सीन तो आपको आज भी याद होगा. 


वैसे इसे जिस तरह से किया गया है, वो भी कम डरावना नहीं है!

फ़िल्म का ये दृश्य भी दर्शकों को भयभीत कर देता है. 


असल में ये पहाड़ बेहद छोटा था!

6. Ra One फ़िल्म के इस दृश्य में आप शाहरुख को गाड़ियां हवा में उड़ाते देख सकते हैं. 


लेकिन इस सीन को फ़िल्माने में तकनीक के साथ-साथ काफ़ी गाड़ियां और पैसा लगा है.

7. ‘चांदनी चौक टू चाइना’ फ़िल्म का ये सुंदर दृश्य हममें से कईयों को भाया था. 


लेकिन इस दृश्य को फ़िल्माने में अक्षय और दीपिका के साथ कई लोगों की मेहनत थी.

8. कौन कहता है कि विजुअल इफ़ेक्ट्स का प्रयोग केवल स्टंट के लिए होता है? 


अब पता चला इसके पीछे का राज़!
Source: sociopool

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी