>> आसमान की ऊंचाइयों पर हवा से बातें करने वाली साइकिल


flying-cycleएक बार ऐसा सोच कर देखिए कि आप कोई साइकिल सड़क पर चला रहे हों और देखते ही देखते आप हवा में उड़ने लगें। साइकिल पर कोई पंख न हों, फिर भी आप बादलों पर सैर करते हुए जमीन को नीचे छोड़ दें। यह किसी खवाब की बातें नहीं सच है। ऐसी साइकिल बना ली गई है।

 एक्सप्लोर-एयर एक्स-1 नाम की ये साइकिल चार हजार फीट तक पहुंच जाती है और इस पर सवार को बादलों के पार ले जा सकती है। आपके पास जल्द ही ऐसी साइकिल होगी जो आपको आसमान की सैर करवाएगी। विज्ञान की मदद से एक ऐसी साइकिल का निर्माण किया जा चुका है। इस साइकिल को बनवाने वाले ने इसे यूट्यूब पर अपलोड किया है।
flying-cycle

इस साइकिल को एक्सप्लोर-एयर एक्स-1 नाम दिया गया है। यह साइकिल चार हजार फीट तक हवा में उड़ सकती है। इसमें एक फैब्रिक विंग लगा है। इस साइकिल में चालीस किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार रखी गई है। साइकिल में एक बैटरी लगाई गई है, जिसके जरिए इसे तीन घंटे तक उड़ाया जा सकता है। हालांकि, बैटरी का पॉवर बढ़ाकर इससे दूर तक के सफर पर भी निकला जा सकता है। फिलहाल साइकिल के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले दिनों में इसे बाजार में उतारा जा सकता है। इसका सफर एडवेंजर से भरपूर होगा।

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी