>> रहने के लिए असल में कितनी जगह कि ज़रूरत होती है, आपको ये ख़ूबसूरत घर बता देंगे

हर किसी को अपना घर प्यारा होता है. चाहे एक झोपड़ी में रहने वाला हो, या महल में रहने वाला. आज के इस दौर में तकनीक इतनी विकसित हो गई है कि कोई भी काम नामुमकिन नहीं लगता. जिस हिसाब से दुनिया में जनसंख्या बढ़ रही है उसके कारण जगह की कमी होती जा रही है. लेकिन तकनीक ने इस मुश्किल का भी हल निकाल लिया है. ये छोटे घर उन लोगों की समस्याएं दूर करेंगे जिनके पास जगह की कमी है.




1. यहां छोटे Billboards बेघरों का आशियाना हैं.


2. ये घर आपके इशारों के मुताबिक चलते हैं.




3. टोकियो का ये घर भले ही छोटा हो, लेकिन जनाब इसमें कार पार्क करने की जगह है.


4. न्यूयॉर्क का ये छोटा सा विकटोरियन कॉटेज शानदार है.


5. जॉर्जिया के इस घर को आंधी तूफ़ान से कोई फ़र्क नहीं पड़ता!


6. ये घर छोटा है पर सुंदरता के मामले में इसका कोई मुकाबला नहीं.


7. अपनी शाम अकेले बिताने के लिए ये घर शानदार है.


8. जंगलों के बीच लकड़कियों से बना ये छोटा सा घर आपको शांती की ओर ले जाएगा.



9. अगर आपको समुद्र से प्यार है तो ये घर आपके लिए परफ़ेक्ट है.


10. जनाब ये बस भी है, और घर भी. जहां दिल करे इसे वहां ले जाइये.


11. ये घर भले ही छोटा है लेकिन दो प्रेमियों के लिए है बेहद बड़ा.


12. जापान के इस घर में आप भी रहना चाहेंगे, ये बाकी घरों से बिलकुल अलग है.


13. अगर जगह कि कमी है तो आप दो बिल्डिंग्स के बीच में एक छोटा सा घर बना सकते हैं.


14. इतिहास से अपने आप को जोड़े ये घर सही में बेहतरीन है.




15. दूनिया कि भीड़भाड से दूर ये घर जन्नत से कम नहीं.


16. छोटे परिवार के लिए ये चलता-फ़िरता घर बेस्ट है.


17. दिखने में भले ही ये घर जैसा न लगे, लेकिन अंदर से ये एक खूबसूरत घर ही है बॉस!


18. खाली जगह का सही इस्तेमाल करना इसे ही कहते हैं.


19. डब्बे के आकार का ये घर आपको ज़रूर पसंद आएगा.


20. इस घर के बारे में क्या ख़याल है? है न ज़बर्दस्त!


Source: boredpanda

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी