>> यहां पानी लाने के लिए कई शादी करते हैं पुरुष

 
आपने अभी तक कई शादियां करने के बहुत से कारण सुने होंगे लेकिन हमारे ही देश में एक ऐसा गांव जहां लोग पानी के लिए कई लड़कियों से शादियां करते हैं। इस प्रथा पर हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म भी बनी है,


जिसे यू-ट्यूब पर महज तीन दिन में 41 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।
महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित इलाके विदर्भ के गांव देंगमाल में पिछले कई सालों से ऐसा प्रचलन चल रहा है। यहां लोग कई शादियां मुख्‍य रूप से पानी लाने के लिए ही करते हैं। रोचक बात यह है कि पंचायत ने भी इस चलन को मान्यता दे रखी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक ही महिला को पत्नी का आधिकारिक दर्जा हासिल होता है, जबकि बाकी अन्‍य कहलाती हैं पानी वाली बाई ।
गांव में 'पानी वाली बाई' रखने का चलन पानी की समस्या के चलते बढ़ा है। गांव में नल नहीं हैं, इसलिए ये पत्नियां तीन किमी दूर घंटों पैदल चलकर पानी लेने जाती हैं। इसीलिए इन्हें पानीवाली बाई के नाम से जाना जाता है। दूसरी या तीसरी पत्नी वही बनती हैं, जिनके पति की या तो मौत हो चुकी हो या फिर उनके पहले पति ने उन्हें छोड़ दिया हो। गांव में लड़की के जन्म पर खुशी मनाई जाती है, क्योंकि माना जाता है कि पानी भरने के लिए परिवार में एक और सदस्य आ गया।




source - news24online.com  

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी