>> युद्ध के बाद भी बिना हाथ की वियतनामी लड़की हमारे और आपके जैसे ज़िन्दगी बसर करती है

वियतनाम युद्ध के बाद अमेरिका ने वियतनाम के जंगलों में 'एजेंट ऑरेंज' नाम का एक घातक केमिकल छिड़क दिया था. इस केमिकल से पेड़-पौधों की उपज ख़त्म हो गयी और वियतनामी गुरिल्ला सैनिकों को छुपने की जगह नहीं मिली. लेकिन इस विषैले केमिकल के प्रभाव ने 4.8 मिलियन लोगों को ग्रसित कर दिया.

वियतनाम के एक छोटे से गांव में एक लड़की रहती है जिसका नाम है Nguyet. इस केमिकल की वजह से वो बिना हाथ के पैदा हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी आज वो एक सामान्य ज़िन्दगी गुज़ार रही है. फ़ोटोग्राफ़र Nguyen Vu Phuoc ने इन तस्वीरों के द्वारा हमें दिखाने की कोशिश की है कि कैसे Nguyet अपने पैरों के बल पर घर का काम करती हैं, अपने भतीजे की देखभाल करती हैं और अपने परिवार का हाथ बटाती हैं.

1. अपने भतीजे को नहलाती हुई Nguyet


2. Nguyet को किताबें पढ़ना पसंद है


3. अपने भतीजे को पढ़ाती हुई Nguyet


4. इंटरनेट भी इनकी पहुंच से दूर नहीं है


5. अरे वाह! चाय ऐसे भी परोसी जा सकती है


6. कितना क्यूट दृश्य है


7. इनके कौशल की दाद देनी पड़ेगी


8. Nguyet जानती हैं कि पढ़ाई कितनी ज़रूरी है


9. इंटरनेट की मदद से दुनिया की जानकारी रखती हैं Nguyet


10. अपने पैरों को सशक्त बनाया है इन्होंने


कुछ लोग होते हैं जो बाधाओं के सामने घुटने टेक देते हैं और कुछ होते हैं जो इन बाधाओं को लांघ कर अपनी ज़िन्दगी को नए मायने देते हैं. Nguyet उनमें से एक है. हम आशा करते हैं कि Nguyet जैसा साहस हर मनुष्य को मिले. आप इस आर्टिकल को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर कर के अपने दोस्तों को Nguyet की वीरता के बारे में बताएं.

Image Source: BoredPanda

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी