>> श्री राम ने किया था पाकिस्तान के दो शहरों का निर्माण


Shri Ram constructed two cities in Pakistanआप सब जानते हैं कि हमारे देश का इतिहास बहुत ही पौराणिक होने के साथ-साथ काफी विशाल भी रहा है। इतिहास के पन्ने यदि खोले जाएं तो यह पता चलता है कि हमारे देश का विस्तार बहुत दूर-दूर तक था। बहुत से युद्ध लड़े गए और बहुत से नए राज्य व शहरों का निर्माण किया गया। इसी कड़ी में श्री राम के समय की भी एक घटना का वर्णन मिलता है, जिसमें दो नए शहरों के निर्माण का जिक्र आता है।

असल में जब त्रेतायुग में श्री राम रावण का वध करके अयोध्या के राजा बने तब उनके भाई भरत ने सिंधु नदी के तट पर बसे गन्धर्वों के साथ युद्ध कर विजय प्राप्त की थी। इस बात के प्रमाण उत्तरकाण्ड के 100वें सर्ग में मिलते हैं। यदि विस्तार से जानें तो इन सभी युद्धों में भरत के मामा ने विशेष भूमिका निभाई थी। उनका नाम युधाजित था।
Shri Ram constructed two cities in Pakistan1Image Source: http://visitpak.com/
taxila in pak
Image Source: http://historypak.com/
उत्तरकांड में यह उल्लेख मिलता है कि कालक्रम में श्रीराम ने जब अपनी जीवनलीला समाप्त की तो भरत भी उनके साथ ही स्वधाम चले गए।
 

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी