>> तस्वीरों में दिखी इंग्लैंड के एक शहर की ख़राब नाइट लाइफ


england-nightlife2ऐसे कई देश हैं जहां लोग रात-रात भर जाग कर एन्जॉय करते हैं। पश्चिमी देशों में इस तरह के कई लोग हैं जो नाइट लाइफ का मज़ा लेते हैं। इंग्लैंड के यॉर्कशायर में स्थित स्कारबोरो सिटी में आपको ऐसे लोग भारी तादाद में मिल जाएंगे। यहां पर भी नाइट लाइफ काफी पॉपुलर है, लेकिन एक फोटोग्राफर ने नाइट लाइफ के पीछे छुपे काले चेहरे को दिखाया है।

england-nightlife1Image Source: http://i.telegraph.co.uk/
यह लोग अपनी नाइट लाइफ एन्जॉय करने के चक्कर में कई बार दूसरों को परेशान कर देते हैं। इन लोगों की हरकतों पर रोक लगाने के लिए ज्यादातर पुलिस को ही बुलाना पड़ता है, लेकिन इस शहर का माहौल ज्यों का त्यों ही रहता है।
england-nightlife4Image Source: http://img.izismile.com/
इस फोटोग्राफर का नाम ली जोन्स है। दरअसल फोटोग्राफर ने आधी रात को वाइन पीकर हंगामा करने वाले लोगों के फोटोज लिए हैं। यह फोटोग्राफर वहीं एक क्लब में काम करता है। फोटोग्राफर के मुताबिक यहां हो रही तमाम गलत हरकतों को देखते हुए मैंने यहां के लोगों की फोटोज लेने का फैसला लिया ताकि शायद मेरी फोटोज को देख कर यह लोग मारपीट करना बंद कर दें, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
england-nightlife3Image Source: http://img.izismile.com/
लोग यहां शराब पीने के बाद इतने बहक जाते हैं कि उन्हें यह ध्यान ही नहीं रहता की वह क्या कर रहे हैं। कभी वे बेवजह झगड़ा करने लग जाते हैं, तो कभी गालियां बकते हैं। कई बार तो वे अजीबोगरीब हरकतें भी करते हैं। इन तमाम कारणों से पुलिस को बुलाना पड़ता है। इसके बावजूद लोगों की आदतें नहीं बदलती। उन्होंने आगे कहा कि अमूमन बार में आने वाला हर शख्स ऐसा नहीं होता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो शांति से बार में आकर एन्जॉय करते हैं और फिर चले जाते हैं। इससे यह साफ़ है कि नाइट लाइफ एन्जॉय करने के चक्कर में इंसान कई बार अपने आप को ही भूल जाता है और नशे में दूसरों को नुकसान पहुंचाने लगता है।
england-nightlifeImage Source: http://i.telegraph.co.uk

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी