विश्व का सबसे उम्रदराज इंसान भारतीय है, 179 साल होने के बावजूद, जीने की तमन्ना बरकरार है

'ऐसा लगता है कि मौत मेरे बारे में भूल गई है, कभी आती ही नहीं है'. यह कहना है 179 वर्षीय महाष्टा मुरासी का. औसतन किसी भी व्‍यक्ति की आयु लगभग सौ साल के आस-पास होती है लेकिन महाष्टा मुरासी एक ऐसे शख्स हैं जिन्‍होंने अपनी जिंदगी के 179 वसंत पूरे कर लिए हैं. इनकी इतनी लंबी उम्र को देख कर आस-पास के लोग भी हैरत है. कोई कहता है कि इनके पास दैवीय शक्ति है को कोई कहता है कि भगवान की ओर से इन्हें अमरत्व का वरदान प्राप्त है. महाष्‍टा मुरासी से जुड़ी कई और बाते हैं जिन्हें जान कर आप दंग हो जाएंगे.

महाष्टा मुरासी के अनुसार उनका जन्म सन् जनवरी 1835 में बेंगलुरु के एक इलाके में हुआ था.

Source: grabhouse

सन 1903 में महाष्टा मुरासी वाराणसी रहने आ गए और तभी से वे वाराणसी में रह रहे हैं.

Source: picload

मुरासी के मुताबिक, उन्होंने अपनी उम्र के 122 वें साल तक काम किया था. वे वाराणसी में रहकर चप्पल बनाने का काम करते थे.

Source: airpano

मुरासी बताते हैं कि 

    'मैने अपनी उम्र के 179 साल पूरे कर लिए हैं. यहां तक कि मेरे नाती-पोते को मरे हुए भी कई साल बीत चुके हैं.'

डॉक्टर भी हैरान है

महाष्टा मुरासी कई बार अधिकारियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी दिखा चुके हैं. महाष्टा मुरासी का कई बार मेडिकल चेक-अप भी किया जा चुका है लेकिन उनकी वास्तविक उम्र को लेकर डॉक्टर अभी भी आशांकित हैं.
Story Source: Healthbeckon

Popular posts from this blog

>> बॉलीवुड के इन 12 सितारों के पीछे Dons भी हैं पागल

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

जितनी अच्छी लगती है लड़की In साड़ी, उतने ही अच्छे लगते हैं लड़के In दाढ़ी