हर कोई करोड़पति बन सकता है, ये 8 लोग इसका जीता-जागता सबूत हैं
कहते हैं कि पैसे से ख़ुशी नहीं खरीदी जा सकती. मगर फ़िर भी, अमीर लोग
हमेशा ख़ुश नज़र आते हैं. और ऐसा कौन होगा जो अमीर होना न चाहे? यदि आपके
बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये पड़े हों तो आपके चेहरे से मुस्कान तो जाती
ही नहीं. मगर ऐसा करने में जहां कई अपनी सारी ज़िंदगी परेशान रहते हैं,
वहीं कई अप्रत्याशित रूप से सौभाग्यशाली हो जाते हैं.
अब इन सौभाग्यशाली लोगों पर ही एक नज़र डालें. मेरा तात्पर्य यह कतई नहीं है कि मैं उनकी जी-तोड़ मेहनत को खारिज करूं. मगर अमीर होने के ये तौर-तरीके आपको दंग न कर दें तो कहना!!!
1. दुनिया की सबसे अमीर महिला बन जाना. वो भी गत्ता (cardboard) बेच कर.
अब आप यह तो ज़रूर जानना चाहते होंगे कि उन्होंने यह चमत्कार किया कैसे? दरअसल वह वह रद्दी कागज से बनने वाले ‘गत्ते’ बेचा करती हैं. जिसे भारत में रद्दी और कबाड़ कहा जाता है. और इतना ही नहीं उन्हें पूरे हांगकांग में “कार्डबोर्ड क्वीन” के नाम से जाना जाता है.
रद्दी कागज बेचने से लेकर गत्ते ‘कार्डबोर्ड’ बेचने तक सारा काम करने वाली झांग यिन आज बहुत आगे आ चुकी हैं. आज वे नाइन ड्रेगन्स पेपर होल्डिंग्स लिमिटेड की मालकिन हैं, जो चीन की सबसे बड़ी पेपर निर्माण करने वाली कम्पनी है.
दरवाजे पर किसी ने आवाज़ लगायी है. कौन है? भरत जैन. कौन भरत जैन? कहीं वह भरत जैन तो नहीं, जो भीख मांग कर ₹75,000 प्रतिमाह कमाता है.
और एक हमरे बाबूजी थे जो हमको इंजीनियर बनाना चाहते थे!
शायद इसे देख कर ही ईश्वर की भी नज़र इस दिलजले पर पड़ी. और इसके हाथ $30.5 मिलियन ($3,05,00,000) की लॉटरी लग गई.
अब इससे ज़्यादा अच्छा क्या हो सकता है कि आप द्वीप के मालिक बन जाएं, और वहां आपको छिपा खजाना मिल जाए. जैसा जोश नामक इस किशोर बालक के साथ हुआ.
अब एक सिम्पल सा द्वीप किसी को गिफ्ट करना शायद मज़ेदार न हो. तो जोश के दादाजी ने ऐसा सोचा कि क्यों न इस द्वीप पर खजाने को छिपा दिया जाए. अब हम-आप तो बस सपने देख सकते हैं.
आपने शायद चार्ल्स वेंस मिल्लर के बारे में न सुना हो. मगर यह शख़्स अल्फ्रेड हिचकौक की तरह दिखता था. जो सिर्फ़ 20 किलोग्राम हल्का था.
अब तो मैं भी बच्चे पैदा करने की सोच रहा हूं.
आप लोगों में से अधिकतर लोगों ने तबाथा बूंडसेन के बारे में नहीं सुना होगा. मगर लगभग सभी ने इंटरनेट पर सेंसेशन के तौर पर प्रचलित इस बिल्ली को देखा होगा. जिसे हमारा देसी दर्शक “बकचोद बिल्ली” के नाम से जानता है.
क्या आपने कभी किसी को पत्थर बेचने की कोशिश की है? गर आप कहीं ऐसा करें तो आपको पत्थर न पड़ने लगें. मगर ‘गैरी डल’ नामक इस शख़्स ने ठीक यही किया और लोग इसे इंकार न कर सके.
इस शख़्स ने सन् 1975 में पत्थरों को पालतू के तौर पर बेच दिया था. और वो भी $3.95 में. यह शख़्सियत आप सभी के सामने है.
हम आपको यह भी बताते चलें कि उस दौर में $3.95 में दोनो समय का भोजन मिल जाया करता था. मगर उस दौर में लोग जैसे इन्हें लेने खातिर मरे जा रहे थे. और यह ‘गैरी डल’ की मार्केटिंग कला थी, जिसने उसे रातो-रात करोड़पति बना दिया.
वफ़ादारी बहुत कुछ दिलाती है. अब आप ये बात “केंट अदोनाई” से ही पूछ लें. आखिर इस मामले में उनसे ज़्यादा फायदे में कौन रहा है.
अब इन सौभाग्यशाली लोगों पर ही एक नज़र डालें. मेरा तात्पर्य यह कतई नहीं है कि मैं उनकी जी-तोड़ मेहनत को खारिज करूं. मगर अमीर होने के ये तौर-तरीके आपको दंग न कर दें तो कहना!!!
1. दुनिया की सबसे अमीर महिला बन जाना. वो भी गत्ता (cardboard) बेच कर.
झांग इन
Source: lifestyle
अब आप सोच रहे होंगे कि झांग यिन कौन है? तो हम आपको यह बताते चलें कि फोर्ब्स पत्रिका (Forbes) ने वर्ष 2010 में इन्हें सबसे अमीर महिला घोषित किया था. और पहले स्थान के लिए उन्होंने ओपरा विन्फ्रे और जे.के.रोलिंग जैसी दिग्गज महिलाओं को पछाड़ दिया था.अब आप यह तो ज़रूर जानना चाहते होंगे कि उन्होंने यह चमत्कार किया कैसे? दरअसल वह वह रद्दी कागज से बनने वाले ‘गत्ते’ बेचा करती हैं. जिसे भारत में रद्दी और कबाड़ कहा जाता है. और इतना ही नहीं उन्हें पूरे हांगकांग में “कार्डबोर्ड क्वीन” के नाम से जाना जाता है.
रद्दी कागज बेचने से लेकर गत्ते ‘कार्डबोर्ड’ बेचने तक सारा काम करने वाली झांग यिन आज बहुत आगे आ चुकी हैं. आज वे नाइन ड्रेगन्स पेपर होल्डिंग्स लिमिटेड की मालकिन हैं, जो चीन की सबसे बड़ी पेपर निर्माण करने वाली कम्पनी है.
2. भीख मांग कर
दरवाजे पर किसी ने आवाज़ लगायी है. कौन है? भरत जैन. कौन भरत जैन? कहीं वह भरत जैन तो नहीं, जो भीख मांग कर ₹75,000 प्रतिमाह कमाता है.
Source: boolokam
इंडिया के सबसे ‘अमीर’ भिखमंगे के तौर पर विख्यात इस बंदे के पास 8-10 घंटे का फुलटाइम जॉब है. और इतना ही नहीं वे मुंबई में दुकान और फ्लैट के भी मालिक हैं.और एक हमरे बाबूजी थे जो हमको इंजीनियर बनाना चाहते थे!
3. लॉटरी जीत कर. और वो भी अपनी गर्लफ्रेंड द्वारा ठुकराए जाने के बाद.
अब इससे ज़्यादा बुरा किसी के साथ क्या हो सकता है कि, किसी को उसकी गर्लफ्रेंड ठुकरा दे.शायद इसे देख कर ही ईश्वर की भी नज़र इस दिलजले पर पड़ी. और इसके हाथ $30.5 मिलियन ($3,05,00,000) की लॉटरी लग गई.
Source: youtube
कल्पना कीजिए कि आपने $4 खर्च किए हों, और बदले में आपको यह कुबेर का खजाना हाथ लग जाए.Source: huffingtonpost
मैं तो बस इतना ही जानता हूं कि मेरे ब्रेकअप के बाद मुझे सांत्वना देने के लिए सिर्फ़ ओल्ड मॉंक था. न जाने लोग कैसी-कैसी किस्मत लेकर इस दुनिया में आते हैं.Source: youtube
4. पैतृक धन के तौर पर द्वीप का मिलना. और ऊपर से वहां छिपे हुए खजाने का मिलना.
अब इससे ज़्यादा अच्छा क्या हो सकता है कि आप द्वीप के मालिक बन जाएं, और वहां आपको छिपा खजाना मिल जाए. जैसा जोश नामक इस किशोर बालक के साथ हुआ.
अब एक सिम्पल सा द्वीप किसी को गिफ्ट करना शायद मज़ेदार न हो. तो जोश के दादाजी ने ऐसा सोचा कि क्यों न इस द्वीप पर खजाने को छिपा दिया जाए. अब हम-आप तो बस सपने देख सकते हैं.
Source: beautiful-island
5. पूरी दुनिया में सबसे अधिक बच्चों को जन्म देकर.
आपने शायद चार्ल्स वेंस मिल्लर के बारे में न सुना हो. मगर यह शख़्स अल्फ्रेड हिचकौक की तरह दिखता था. जो सिर्फ़ 20 किलोग्राम हल्का था.
Source: allinfo
एक सिद्ध जोकर, इनकी यह अंतिम इच्छा थी कि उनकी सारी सम्पत्ति किसी ऐसी महिला को दी जाए जिसने सबसे अधिक बच्चों को जन्म दिया हो. उनकी मौत के 10 वर्षों बाद ऐसा मौका आया भी और मामला बराबरी पर छूटा. और उनकी पूरी सम्पत्ति दो हिस्सों में बांट दी गई.अब तो मैं भी बच्चे पैदा करने की सोच रहा हूं.
Source: blogto
6. अगर आप बिल्ली पालते हों, और वो भी एक तुनकमिजाज़ बिल्ली.
आप लोगों में से अधिकतर लोगों ने तबाथा बूंडसेन के बारे में नहीं सुना होगा. मगर लगभग सभी ने इंटरनेट पर सेंसेशन के तौर पर प्रचलित इस बिल्ली को देखा होगा. जिसे हमारा देसी दर्शक “बकचोद बिल्ली” के नाम से जानता है.
Source: lifeandstylemag
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि इस तुनकमिजाज़ बिल्ली की मालकिन कौन है.Source: lifestyle
और यह बिल्ली भले ही आपको तुनकमिजाज़ लग रही हो, मगर यह बिल्ली $120 मिलियन ($ 30,00,00,000) कीमत की है. वैसे इस बिल्ली के मुंह को देख कर मुझे तो गुस्सा आ रहा है.7. पत्थरों को पालतू के तौर पर बेच कर.
क्या आपने कभी किसी को पत्थर बेचने की कोशिश की है? गर आप कहीं ऐसा करें तो आपको पत्थर न पड़ने लगें. मगर ‘गैरी डल’ नामक इस शख़्स ने ठीक यही किया और लोग इसे इंकार न कर सके.
इस शख़्स ने सन् 1975 में पत्थरों को पालतू के तौर पर बेच दिया था. और वो भी $3.95 में. यह शख़्सियत आप सभी के सामने है.
Source: npr
यह सारे पत्थर बिलकुल सामान्य पत्थर थे, जिन्हें समुद्र तट और सड़कों पर से उठाया गया था. इसके बाद इन पत्थरों को उनका अलग-अलग नाम देकर घोसलानुमा डिब्बों में रखा गया था.हम आपको यह भी बताते चलें कि उस दौर में $3.95 में दोनो समय का भोजन मिल जाया करता था. मगर उस दौर में लोग जैसे इन्हें लेने खातिर मरे जा रहे थे. और यह ‘गैरी डल’ की मार्केटिंग कला थी, जिसने उसे रातो-रात करोड़पति बना दिया.
8. अपने मालिक का भरपूर खयाल रख कर.
वफ़ादारी बहुत कुछ दिलाती है. अब आप ये बात “केंट अदोनाई” से ही पूछ लें. आखिर इस मामले में उनसे ज़्यादा फायदे में कौन रहा है.