>> ये 10 कारण बताते हैं कि आम आदमी भी कर सकता है खास काम
बीते साल तो आम आदमी को सिर्फ़ आम आदमी पार्टी से ही जोड़ कर देखा जाने लगा था, पर आज ऐसा नहीं है. जब
एक दशरथ माझी नाम का शख़्स पहाड़ चीर कर रास्ता बना सकता है, जब एक
गाड़ियों को रंग करने वाले संपूर्ण सिंह कालरा (गुलज़ार साहब) देश के लिए
ऑस्कर में नॉमिनेटिड होने वाले गाने लिख सकते हैं, तो एक आम आदमी क्या नहीं
कर सकता? खास बनने से पहले हर कोई आम आदमी की श्रेणी में ही
आता है जनाब. बस बात ख़ुद को ढालने की और अपने अंदर छुपी कुशलता को बाहर
निकालने की है.