>>ये होटल्स अजीब ज़रूर है, पर इनमें रहने का रोमांच बिलकुल अलग है
कहीं
भी घूमने जाने से पहले एक टेंशन होता है कि यार जहां जा रहे हैं उस जगह
होटल्स होंगे या नहीं. अगर होंगे तो कैसे होंगे. क्योंकि होटल्स ही एक ऐसी
जगह होती है, जो किसी सफ़र को और सुहाना बनाती है. आज हम आपको दुनिया के ऐसे
होटल्स के बारे में बता रहे हैं, जो आम होटल्स की तरह नहीं होते हुए भी
बहुत ख़ास है.
इस होटल का रेट सीज़न के हिसाब से बढ़ता और गिरता रहता है.
इस होटल में एक रात का किराया 4,290 Swedish crowns हैं.
1. Sand Hotel on Weymouth Beach
इंग्लैंड के Weymouth Beach पर चारो तरफ़ फैली रेत की चादर और ऊपर खुला आसमां, अपने आप में अनोखे एहसास को बयां करता है. इस एहसास को और बढ़ाता है, यहां का सैंड होटल, जिसे दुनिया के चुनिन्दा आर्टिस्ट्स ने एक हफ़्ते की मेहनत के बाद 1,000 टन रेत से बनाया हैं. इसमें बेड से ले कर लॉउन्ज, सब रेत का बना हुआ है.2. Waldseilgarten Höllschlucht in Bavaria
जर्मनी की कुछ ख़ास और रोमांच से भरपूर जगहों में Bavaria का नाम अपने आप शुमार हो जाता है. यहां का Waldseilgarten Höllschlucht भले ही एक रात के 300 डॉलर लेता हो, पर रोमांच के चाहने वालों के लिए ये कीमत उस समय कुछ नहीं लगती, जब उनकी रात किसी पहाड़ी पर लगे पेड़ की टहनी से लटकते हुए गुजरती है.3. Giraffe Hotel in Kenya
प्रकृति और जंगली जानवरों के रात बिताने का अनुभव केवल केन्या में ही मिल सकता है. यहां का जिराफ़ होटल ऐसे ही कारणों की वजह से अपनी अलग पहचान बनाये हुए है, जहां सुबह के नाश्ते पर जिराफ़ भी आपका इंतजार कर रहे होते है.इस होटल का रेट सीज़न के हिसाब से बढ़ता और गिरता रहता है.
4. Sala Silvermine in Sweden
स्वीडन के उत्तर-पश्चिम में 140 किलोमीटर दूर Stockholm में बहुत सी सिल्वर माइन्स हैं, जिन्हें होटल्स का रूप दे कर विकसित किया गया है. इन होटल्स को ज़मीन से 155 मीटर की गहराई में बनाया गया है, पर चिंता की कोई बात नहीं है. सिक्योरिटी के लिहाज़ से यहां सारे इंतज़ाम मौजूद हैं.इस होटल में एक रात का किराया 4,290 Swedish crowns हैं.