>> किसी भी बॉलीवुड स्टार से ज़्यादा Follower हैं इन 10 एडल्ट स्टार्स के
यार, ये सोशल मीडिया का ज़माना है और किसी भी स्टार की पॉपुलैरिटी इससे
पता चलती है कि ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट्स पर उनके
Followers कितने हैं. हमारे बॉलीवुड के सितारे भी इन साइट्स पर बहुत एक्टिव
रहते हैं, लेकिन अचंभे की बात ये है कि दुनिया में कई ऐसी एडल्ट स्टार्स
हैं जिन्हें फॉलो करने वाले लाखों हैं. तो इससे एक बात तो तय हो जाती है कि
जो दिखता है वो बिकता है और इस केस में जो दिखाता है, वो बिकता है.
1. रायली रीड
एडल्ट स्टार्स में से रायली रीड सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. 19 साल
की उम्र से अपना करियर शुरू करने वाली रायली के इंस्टाग्राम पर 2,50,000
Followers हैं.
2. टोरी ब्लैक
2011 में कॉम्प्लेक्स मैगज़ीन ने टोरी ब्लैक को 'टॉप 100 हॉटेस्ट एडल्ट
स्टार्स' की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा था. एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने के
अलावा टोरी ब्लैक हॉलीवुड में भी प्रचलित हैं. इंस्टाग्राम पर इन्हें 5 लाख
से ज़्यादा लोग फॉलो करने हैं.
3. कायलानी ली
कायलानी ली एक अमेरिकी एडल्ट स्टार हैं और इन्होंने 200 से ज़्यादा
फ़िल्में की हैं. एडल्ट वीडियो न्यूज़ ने 2015 में ली को हॉल ऑफ़ फेम में डाला
था. ली एक रेडियो शो भी होस्ट करती हैं जिसका नाम है 'Me So Horny with
Kaylani Lei'. इनके इंस्टाग्राम पर 2,79,000 Followers हैं.
4. मोनिक एलेग्ज़ैंडर
मोनिक एलेग्ज़ैंडर कैलिफ़ोर्निया की एडल्ट फ़िल्म स्टार हैं और इन्होंने
अपना करियर 18 साल की उम्र में शुरू किया था. ये भी एक रेडियो शो की होस्ट
हैं जिसका नाम है 'MoMoLicious'. अपने इंस्टाग्राम पेज पर मोनिक अपने
कुत्तों के साथ बहुत-सी फ़ोटो डालती हैं.
5. निकोल एनिस्टन
निकोल को 2013 में पेंटहाउस पेट ऑफ़ द ईयर का ख़िताब मिला था. 2015 में
उन्हें MensMagDaily ने 'टॉप 25 हॉटेस्ट एडल्ट स्टार्स' की लिस्ट में भी
डाला था. वो अपने इंस्टाग्राम पेज पर खुद को बोरिंग कहती हैं, लेकिन इसमें
सच एकदम नहीं है. खुद ही देख लीजिये.
6. शारमेन स्टार
शारमेन स्टार फिलीपीन्स की रहने वाली हैं और अब तक इन्होंने 300 से
ज़्यादा एडल्ट फ़िल्में की हैं. अब शारमेन की पहली हॉलीवुड फ़िल्म 'कैच 22' भी
रिलीज़ होने वाली है.
7. एलेक्सिस टेक्सास
आर्मी परिवार में जन्मी एलेक्सिस इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस हैं. ये इनके 1 मिलियन के करीब Followers से ही समझ आ जाता है.
8. आइसिस टेलर
आइसिस के Followers की संख्या से इनकी पॉपुलैरिटी मत मापिएगा. आने वाले
समय में ये एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में स्टार बनने वाले हैं. 19 साल
की उम्र में अपना करियर शुरू करने वाली आइसिस ने बहुत वाहवाही लूटी है.
9. टेरा पैट्रिक
टेरा पैट्रिक एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बहुत मशहूर स्टार हैं.
इनके इंस्टाग्राम पेज पर आपको इनकी ज़िन्दगी, बच्चों और पेट्स की तस्वीरें
दिखेंगी.
10. मिया ख़लीफ़ा
मिया ख़लीफ़ा आज के समय में एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम
हैं और सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. अपनी एक एडल्ट फ़िल्म में
हिजाब पहनने की वजह से हैकर्स ने मिया का अकाउंट भी हैक कर लिया था. जो भी
कहें, इनकी पॉपुलैरिटी इसी बात से पता चलती है कि अकाउंट हैक होने के बाद
भी इनके 2 लाख से ज़्यादा Followers हैं.