थिएटर
में फ़िल्म शुरू होने से पहले जब राष्ट्रगान होता है तो बिना किसी के कहे
हम अपने आप खड़े हो जाते हैं. कहीं "ऐ मेरे वतन के लोगों" बजता है तो दिल
में अपने आप देशभक्ति जाग जाती है. ऐसी कई चीज़ें हैं जिन्हें देख कर हम
इंडियन होने पर गर्व महसूस करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीज़ों के बारे
में बता रहे हैं.
1. A.R. Rahman
रहमान की आवाज़ में ही कुछ ऐसा जादू है कि जब भी 'मां तुझे सलाम' या 'जय हो' सुनाई देता है, अपने-आप देशभक्ति जाग जाती है.
2. कश्मीर
"दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे". ये एहसास उस
समय जाग उठता है, जब भी पाकिस्तान, कश्मीर को ले कर अपनी कोई टिप्पणी करता
है.
3. विदेश में देश
देश की सबसे ज़्यादा याद सिर्फ़ दो लोगों को ही आती है. एक सीमा पर खड़ा
सिपाही और दूसरा अपने देश से दूर प्रवासी. विदेश में जब भी किसी रेस्तरां
के बाहर तिरंगे को देखते हैं या कोई हिंदी में बात करता हुआ मिल जाता है तो
अपना देश याद आ जाता है.
4. बॉर्डर
जब भी वाघा बॉर्डर पर इंडियन फ्लैग को देशभक्ति गानों के साथ लहराते हुए देखते हैं तो देशभक्ति से रोम-रोम भर उठता है.
5. चुनाव
हर चुनाव के दौरान एक ऐसी देशभक्ति जाग उठती है, जो देश में बदलाव की लहर लाने को बेताब हो उठती है.
6. कैंडल लाइट मार्च
चाहे अन्ना हज़ारे का कैंडल लाइट मार्च हो या फ़िर जेसिका लाल हत्याकांड
का विरोध प्रदर्शन, हज़ारों मोमबत्तियों के साथ हर किसी के दिल में बस एक
इंडियन मौजूद होता है.
7. रिपब्लिक डे
राजपथ से गुज़रते सैनिकों के काफ़िले को देखने के लिए ये एकलौता ऐसा दिन
होता है, जब सारा हिंदुस्तान मिल कर एक साथ दूरदर्शन देखता है और अपने देश
पर गर्व महसूस करता है.
8. क्रिकेट मैच के दौरान
हमारे देश में क्रिकेट धर्म की तरह पूजा जाता है इसलिए स्टेडियम में
गूंजता "इंडिया-इंडिया" एक ऐसा एहसास पैदा करता है, जिसे शब्दों में पिरो
पाना बहुत मुश्किल है.
9. आज़ादी से पहले की ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें
जब भी किसी किताब या साईट पर हम बंटवारे या आज़ादी से पहले की ब्लैक एंड
वाइट तस्वीरें देखते हैं तो देशभक्ति के एहसास से नहीं बच पाते.
10. राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के पास से ड्राइव करते हुए
दिल्ली वालों के लिए तो ये उनके रोज़मर्रा के जीवन का ही हिस्सा है पर
फ़िर भी यहां से गुज़रते हुए इन्हें देख कर देश की याद आ ही जाती है.
This article is curated from: topyaps