>> ये 13 कारण बतातें हैं कि क्यों आपकी एक Girl Best Friend होनी चाहिए
एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते,’ ये लाइन आपने बॉलीवुड की
फ़िल्मों से ले कर अपने दोस्तों से हजारों बार सुनी होगी. लेकिन सच तो ये
है कि एक लड़का और लड़की बहुत अच्छे दोस्त हो सकते हैं. खासकर एक लड़के की
ज़िंदगी में एक लड़की का बेस्ट फ्रेंड होना बेहद ज़रूरी है. जानिए क्यूं?
Source: scoopwhoop
Source: missmalini
Source: scoopwhoop
Source: scoopwhoop
Source: giphy
Source: scoopwhoop
Source: tumblr
Source: indiaforums
Source: crapcurry
Source: dmsbro
Source: scoopwhoop
Source: dmsbro
Source: scoopwhoop
1. शॉपिंग के मामले में इससे अच्छा साथी कोई नहीं
लड़कों के लिए शॉपिंग करना किसी ‘टास्क’ से कम नहीं होता, लेकिन जब आपकी बेस्ट फ्रेंड साथ हो तो ये काम चुटकियों में पूरा हो जाता है.Source: scoopwhoop
2. उसकी सहेलियां भी आपकी दोस्त बन जाती हैं
इस बेस्ट फ्रेंड की सहेलियां आपकी दोस्त बनने लगती हैं. कितना अच्छा है न!Source: missmalini
3. बकबक और मज़ाक के लिए इनसे अच्छा और कौन हो सकता है
जब भी आपका बकबक या मज़ाक करने का मन हो, तो अपनी इसी दोस्त को पकड़ लें. क्योंकि जनाब, इनसे अच्छा और हो भी कौन सकता है!Source: scoopwhoop
4. आपको ज़मीन पर उतारने का काम भी यही करती है
जब भी आप ओवर स्मार्ट बनने की कोशिश करते हैं तो आपकी ये बेस्ट फ्रेंड आपको ज़मीन पर लाना अच्छे से जानती है.Source: scoopwhoop
5. ब्रेकअप के समय वही आपको सबसे ज़्यादा सहारा देती है
याद है वो समय, जब आपके दिल के टोटे-टोटे हो जाते हैं. तब आपके साथ यही बेस्ट फ्रेंड होती है क्योंकि इसकी बातें आपके दुख को छू-मंतर कर देती हैं.Source: giphy
6. वो आपको सुधार देती है
आपकी ये बेस्ट फ्रेंड आपके अजीब बर्ताव पर आपको खूब डांट लगा सकती है. उसी की वजह से आप बहुत नर्म स्वभाव के हो जाते हैं और आपको दूसरों से बात करने का सलीका आ जाता है.Source: scoopwhoop
7. वो आपको शानदार आइडियाज़ देती है
आपको अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करना हो या उसे Date पर ले जाना हो, इन सब मामलो में आपकी ये बेस्ट फ्रेंड शानदार आइडियाज़ देती है.Source: tumblr
8. वो आपको साफ़ और सुंदर दिखना सिखा देती है
पार्टी में जाना हो या Date पर, आपकी ये दोस्त आपको एकदम परफेक्ट तैयार कर के भेजेगी और इसके रहते आपको टाइम पर नाखून काटना भी आ जाता है.Source: indiaforums
9. उससे आप हर बात शेयर कर सकते हैं
आप जो बातें अपनी गर्लफ्रेंड से भी नहीं कर सकते, वो सारी बातें आप अपनी बेस्ट फ्रेंड से बिना झिझक के कर सकते हैं. वो आपकी हर बात बड़े गौर से सुनती है और आपको उन पर सही राय भी देती है.Source: crapcurry
10. इसके रहते आप फैशन के मामले में पीछे नहीं रहेंगे!
अगर कोई लड़की आपकी बेस्ट फ्रेंड है तो बॉस, फैशन के मामले में आप एकदम अपडेट रहेंगे.Source: dmsbro
11. उसके साथ रहने से आप लड़कियों को ज़्यादा समझने लगते हैं
जी हां! ये बिलकुल सच है कि अगर आपकी कोई लड़की बेस्ट फ्रेंड है तो उसके साथ रहते-रहते आपको लड़कियों को समझने में काफ़ी मदद मिलती है.Source: scoopwhoop
12. वो आपके हौसले को बनाए रखती है
जब भी आप खुद को हारा हुआ महसूस करते हैं तो आपकी यही बेस्ट फ्रेंड आपको आपकी खूबियां गिनवाती है.Source: dmsbro
13. आप उसकी शादी पर पिता, दोस्त और भाई का फ़र्ज निभाते हैं
और जब आप उसकी शादी पर जाते हैं तो आप एक पिता, एक भाई और एक दोस्त होने का फर्ज़ साथ-साथ निभाते हैं. है न!Source: scoopwhoop