>> इस चाइनीज़ इंसान का कान था 25 कॉकरोचों का घर!

क्या आपके साथ ऐसा कभी हुआ है? आप सुबह उठे हो और आपके हाथ या पैर पर चींटी के काटने के निशान हों, या फिर, किसी मकड़ी का घाव? खैर, ऐसा तो होता रहता है, लेकिन चाइना में रहने वाले इस इंसान के साथ जो हुआ, वो तो बहुत ही अजीब और घिनौना था.
19 साल के इस युवक के कान में कुछ दिनों से अजीब-सी झुनझुनी चल रही थी जो जल्द ही असहनीय दर्द में तब्दील हो गयी.



डॉक्टर के पास जाने पर उसे पता चला कि उसके कान को 25 कॉकरोचों ने अपना घर बना लिया था.


Source: huffingtonpost

Source: Dailymail
अब ये कॉकरोच इस बेचारे के कान तक कैसे पहुंचे, इस गुत्थी को सुलझाने में डॉक्टर लगे हुए हैं. लेकिन ये माना जा रहा है कि सोते वक़्त एक मादा कॉकरोच इस लड़के के कान में घुस गयी होगी और उसने वहीं अंडे देने का मन बना लिया. इस मादा कॉकरोच को निकालने के बाद उसके 25 बच्चों को भी निकाला दिया गया.

Source: med

Popular posts from this blog

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

हर कोई करोड़पति बन सकता है, ये 8 लोग इसका जीता-जागता सबूत हैं

>> 111 दिनों में 11 देशों की यात्रा कर के इस भारतीय परिवार ने फैमिली हॉलिडे के मायने बदल दिए