>> नदियों के संगम की ये 9 तस्वीरें प्रकृति के प्रेम का एहसास दिलाएंगी!
नदियां हमेशा से समाज की ज़रूरतों को पूरा करने का महत्वपूर्ण साधन रही हैं. इंसानों ने नदियों के जल का विविध उपयोग कर अपनी प्यास बुझाई है. गरीबों उससे आजीविका कमाते हैं और किसान खेती की ज़रूरतें पूरी करते हैं. नदियां कहां से शुरु होती हैं और कहां जाकर ख़त्म, ये बात कम ही लोग जानते हैं. इस लिस्ट में दुनिया की उन नदियों की तस्वीरें हैं जिनका संगम आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.