>> बड़बोले लालू प्रसाद यादव के ये बोल आपको हंसा-हंसा के पागल कर देंगे
वैसे तो इंडियन पॉलिटिक्स में कई नेता हैं, जो अपनी बयानबाजी को ले कर
हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. पर इन सब में लालू यादव की बात ही निराली
है. हिंदी-भोजपुरी में बोले गए उनके डायलॉग हमेशा से ही लोगों के ठहाकों की
वजह बनते रहे हैं. आज हम आपको लालू प्रसाद यादव के भाषणों के कुछ ऐसे ही
डायलॉग बता रहे हैं, जिन्हें देख कर आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे.