>> ये मुस्लिम महिला बुर्का पहन कर हैवी मेटल गिटार बजाती है!
सर
से ले कर पांव तक काले बुर्के में ढकी इस महिला को अगर आप गिटार के साथ
देखेंगे तो सोचेंगे कि आखिर ये माजरा क्या है? लेकिन ब्राज़ील के साओ पाउलो
में रहने वाली जिज़ेल मैरी एक सच्ची मुसलमान होने के साथ-साथ, हैवी मेटल
बैंड का हिस्सा भी हैं.
42 साल की मैरी एक जर्मन कैथोलिक परिवार से थीं, लेकिन 2009 में अपने पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने इस्लाम क़ुबूल कर लिया. संगीत का भी उनकी ज़िन्दगी में बहुत महत्व है क्योंकि उनका परिवार इंग्लिश क्लासिकल संगीत में पारंगत है. 2012 में उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिल कर 'स्पेक्ट्रस' नाम का हैवी मेटल बैंड बनाया.
मैरी का मानना है कि बुर्का पहनना उन्हें हमेशा याद दिलाता है कि उन पर अल्लाह की रहमत है. लेकिन स्टेज पर बुर्के के साथ चढ़ना दूसरे लोगों को थोड़ा अजीब भी लगता है.
42 साल की मैरी एक जर्मन कैथोलिक परिवार से थीं, लेकिन 2009 में अपने पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने इस्लाम क़ुबूल कर लिया. संगीत का भी उनकी ज़िन्दगी में बहुत महत्व है क्योंकि उनका परिवार इंग्लिश क्लासिकल संगीत में पारंगत है. 2012 में उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिल कर 'स्पेक्ट्रस' नाम का हैवी मेटल बैंड बनाया.
मैरी का मानना है कि बुर्का पहनना उन्हें हमेशा याद दिलाता है कि उन पर अल्लाह की रहमत है. लेकिन स्टेज पर बुर्के के साथ चढ़ना दूसरे लोगों को थोड़ा अजीब भी लगता है.