>> अपनी शादी में दूल्हा आया बैटमोबिल में जिसे चला रहा था खुद बैटमैन!
शादियों का सीज़न आने ही वाला है और भारतीय शादियों के बारे में तो आप जानते ही हैं. दुनियावाले हमारी शादियों को "Big Fat Indian Wedding" ऐसे ही नहीं कहते. आज-कल दूल्हा-दुल्हन की एंट्री बड़े ही क्रिएटिव ढंग से होने लगी है.