>> ये 10 तस्वीरें बताएंगी कि कश्मीर आज भी धरती पर जन्नत है
अगर हम किसी से भी पूछें कि देश का सबसे विवादित राज्य कौन-सा है, जहां
आतंकवाद, बम ब्लास्ट और सामूहिक हत्या के हज़ारों मामले सामने आते हैं, तो
हर किसी का जवाब होगा कश्मीर. सच है कि कश्मीर आंतकवाद से ग्रसित है, लेकिन
अगर हम गौर करें तो इस समस्या को काफ़ी बढ़ा-चढ़ा के पेश किया गया है.
वहां के लोगों का इसका दोष दिया जाता है, जिसे आज हम इन चंद तस्वीरों के
ज़रिए गलत साबित करने की कोशिश करेंगें.
इन तस्वीरों को देख कर आपके अंदर से कश्मीर के प्रति डर तो ज़रूर कम हुआ होगा. सच है कि कश्मीर, धरती पर जन्नत है. आतंकवाद एक वजह हो सकती है कश्मीर न जाने की, लेकिन इन तस्वीरों ने आपके सामने हज़ारों कारण दे दिए होंगे धरती की इस जन्नत को देखने के लिए.
1. कश्मीर में आई बाढ़ के बाद एक मस्जिद ने सिर्फ़ मुसलमानों को ही नहीं, बल्कि हर धर्म के लोगों को पनाह दी और साबित किया कि इंसानियत का कोई धर्म नहीं होता.
2. बाढ़ ने जब वहां सब कुछ तबाह कर दिया था, ऐसे में वहीं की एक संस्था ने लोगों तक ज़रूरी सामान पहुचाने का बीड़ा उठाया. इसी कड़ी में महिलाओं को Sanitary Pads बांटे गए थे.
3. कश्मीर का एक गांव जहां हिन्दू परिवार की शादी में पूरे मुस्लिम बाहुल्य गांव ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
4. ट्राल में मुस्लिमों ने हिन्दू पंडितों के लिए पूजा का प्रबंध किया.
5. एक 30 साल के टीचर ने बाढ़ में बचाने आई सेना के साथ जाने से मना कर दिया था, क्योंकि उसके वहां से जाने से स्टूडेंट अकेले रह जाते.
6. लड़कियों का एक बैंड, जिसने एक बैंड की प्रतियोगिता में न सिर्फ़ हिस्सा लिया बल्कि उसे जीत भी लिया.
7. कश्मीर में जहां हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में बाते होती हैं, वहीं एक पंडित की अंतिम यात्रा में मुस्लिमों ने अपना कंधा दिया.
8. 80 साल की कृष्णो देवी गर्व के साथ वोट देने के बाद इंक लगी उंगली दिखाती हुईं.
9. अपनी मां से बिछड़े हिरण के बच्चे को कुत्तों से बचा उसका इलाज कर उसे जंगल तक छोड़ कर आए.
10. ख़ुदा को याद करते वक़्त भी अपनी मां को थामती इस बच्ची की मासूमियत
इन तस्वीरों को देख कर आपके अंदर से कश्मीर के प्रति डर तो ज़रूर कम हुआ होगा. सच है कि कश्मीर, धरती पर जन्नत है. आतंकवाद एक वजह हो सकती है कश्मीर न जाने की, लेकिन इन तस्वीरों ने आपके सामने हज़ारों कारण दे दिए होंगे धरती की इस जन्नत को देखने के लिए.