प्रकृती
की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं होता, लेकिन सिर्फ़ ऊपर ही नहीं धरती के
गर्भ में भी कई ऐसी ही खूबसूरती बसी है. गुफ़ाएं इसका सबसे बड़ा उदाहरण
हैं. आज हम आपको दुनिया की ऐसी ही सबसे नायाब और खूबसूरत गुफ़ाओं से
मुख़ातिब करवाएंगे, जिन्हें देख कर आप आहें भरे बिना नहीं रह पाएंगे.
1. Langjokull Ice Cave, Iceland
1 जून 2015 को पर्यटकों के लिए खोली गई ये गुफ़ा Iceland में सबसे
ज़्यादा लोकप्रिय हो गई है. 950 वर्ग किलोमीटर में फ़ैली ये गुफ़ा इंसानों
द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी गुफ़ा है.
2. Benagil Sea Cave, Portugal
समुद्र के किनारे फ़ैली ये गुफ़ा दरअसल कई गुफ़ाओं की श्रृंखला है.
Benagil का ये सबसे खूबसूरत एरिया है और ये करीब 150 कि.मी. एरिया में फैला
है. Portugal में पर्यटक इस जगह को देखने ज़रूर जाते हैं.
3. The Marble Caves, Chile
पत्थरों और पानी के रंग इस Marble Caves को खूबसूरती की नई परिभाषा देते
हैं. Chile की इस गुफ़ा को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है. Lake General
Carrera के किनारे पर्यटकों के लिए हमेशा ही आकर्षण केंद्र रही है ये
Marble Caves.
4. Mendenhall Ice Caves, Alaska
धरती पर बहुत कम ही ऐसी जगह हैं जहां आप पानी के सारे रूपों को एक साथ
देख सकते हैं. उन्हीं में से एक है Alaska की Mendenhall ice caves. इसकी
खूबसूरती बयां नहीं की जा सकती. तस्वीरें ही आपको यहां की सुंदरता का बखान
करती दिख रही होंगी.
5. Waitomo Glowworm Caves, New Zealand
New Zealand के उत्तरी हिस्से में प्रकृती द्वारा बनी इस Waitomo
Glowworm Caves मच्छरों की अलग-अलग प्रजातियों के लिए जानी जाती है. अगर
यहां जाने की सोच रहे हैं तो ज़रा सम्भल कर जाने की सोचिएगा. कहीं मच्छर
आपका सारा खून ना चूस लें.
6. Batu Caves, Malaysia
ये गुफ़ा भारतीयों के लिए एक धार्मिक स्थल जैसी है. यहां भगवान मुरगन का मंदिर है, जहां अकसर श्रृद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं.
7. Tham Lod, Thailand
Thailand में सबसे ज़्यादा पर्यटक Tham Lod गुफ़ा घूमने आते हैं. सिर्फ़
1.5 कि.मी. में फैली ये गुफ़ा Thailand की सबसे छोटी लेकिन कुछ बेहतरीन
गुफ़ाओं में से एक है.
8. Son Doong, Vietnam
करीब 2.5 मिलियन साल पहले बनी Vietnam की Son Doong गुफ़ा दुनिया की
सबसे बड़ी गुफ़ा है. आपको इस गुफ़ा में जाने के लिए करीब 80 मीटर ज़मीन के
अंदर जाना पड़ता है. तो अगर आप पूरी तरह फ़िट हैं तभी यहां जाने की
सोचिएगा.
9. Reed Flute Cave Guilin, China
इस गुफ़ा की खूबसूरती का पता आपको इस तस्वीर को देख कर चल गया होगा. 100
साल पहले इस गुफ़ा की खोज की गई थी, जिसके बाद ये कभी बिना पर्यटकों की
भीड़ के नहीं रही.
10. Ellison's Cave Georgia, US
अमेरिका की सबसे गहरी गुफ़ा होने का खिताब Ellison's के पास है. ज़मीन
से करीब 1063 फ़ीट नीचे बनी ये गुफ़ा जितनी खूबसूरत है उससे कहीं ज़्यादा
खतरनाक भी. इस गुफ़ा में अनगिनत लोगों की जान चली गई है.
image Source: oddee