>> भारतीय हैकर्स ने 26/11 के दिन हैक की पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट
26/11
आंतकी हमले की 7वीं बरसी के मौके पर देशभर में शोक की लहर छाई हुई है. इसी
बीच खबर आती है कि भारतीय हैकर्स के एक ग्रुप ने आज के ही दिन पाकिस्तान
सरकार की वेबसाइट हैक कर दी है. हैकर्स का ये ग्रुप 'Indian Black Hats' के
नाम से ख़ुद को प्रदर्षित कर रहा है.
Mallu Cyber Solidiers के अनुसार 'इन हैकर्स का कोड Ind_cod3r है और इन्होंने गुरुवार को पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट को हैक कर लिया'. गौर करें कि Mallu Cyber Solidiers एक गैर सरकारी संस्था है जो हैकर्स की हरकतों पर नज़र रखने का काम करती है.
इस संस्था का कहना है कि ये हैकर्स 2011 से 2013 से पहले भी काम कर चुके थे. 2015 में फ़िर से सक्रिय हो गये. और इन्होंने www.csd.gov.pk वेबसाइट को हैक कर लिया. इन्होंने हैकिंग को आतंकी हमले में हुए शहीदों के साथ जोड़ कर पेश किया है. गौर करें कि साइबर हमलों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अभी कुछ दिन पूर्व पाकिस्तानी हैकर्स ने केरल सरकार की वेबसाइट को भी हैक कर लिया था. इन हमलों के प्रति जल्द ही अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को सचेत होना होगा, नहीं तो परिणाम बुरे होने वाले हैं.
Mallu Cyber Solidiers के अनुसार 'इन हैकर्स का कोड Ind_cod3r है और इन्होंने गुरुवार को पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट को हैक कर लिया'. गौर करें कि Mallu Cyber Solidiers एक गैर सरकारी संस्था है जो हैकर्स की हरकतों पर नज़र रखने का काम करती है.
इस संस्था का कहना है कि ये हैकर्स 2011 से 2013 से पहले भी काम कर चुके थे. 2015 में फ़िर से सक्रिय हो गये. और इन्होंने www.csd.gov.pk वेबसाइट को हैक कर लिया. इन्होंने हैकिंग को आतंकी हमले में हुए शहीदों के साथ जोड़ कर पेश किया है. गौर करें कि साइबर हमलों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अभी कुछ दिन पूर्व पाकिस्तानी हैकर्स ने केरल सरकार की वेबसाइट को भी हैक कर लिया था. इन हमलों के प्रति जल्द ही अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को सचेत होना होगा, नहीं तो परिणाम बुरे होने वाले हैं.