>> इन 29 तस्वीरों को देख कर आपको यकीन हो जायेगा कि छुपने की कला जानवरों से अच्छी किसी में नहीं
इस दुनिया में दो तरह के जानवर होते हैं. “एक वो जो दूसरों का शिकार करते हैं और एक वो जो खुद किसी का शिकार बनते हैं”. दोनों ही सूरतों में छुपना ज़रुरी होता है. कोई शिकार करने के लिए छुपता है तो कोई बचने के लिए.
आज हम आपको ऐसे ही जानवरों की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें अगर आप इन तस्वीरों में ढूंढ लो तो हम मान जायेंगे कि आप तीस मार खां हो.