>> ये 35 अनदेखी तस्वीरें दिखाती हैं आपको भारत का सुनहरा इतिहास
क्षेत्रफल
के हिसाब से सातवां और जनसंख्या के मामले में दूसरे नंबर पर स्थित भारत
अपनी विविधता और संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यहां हर धर्म, जाति के
लोग रहते हैं, जो अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं. यहां का खान-पान विश्व स्तर
पर लोकप्रिय है. कई विदेशी हर साल भारत की ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण करने
आते हैं. कई सालों तक गुलामी का दर्द झेलने के बाद भारत को 1947 में आजादी
मिली थी, जिसके लिए भारी संख्या में लोगों ने अपनी जान गवाईं है. भारत के
इतिहास को अपने में कैद किये ये तस्वीरें आपको उसी दौर में ले जाएंगी.