>> आसमान की ऊंचाइयों पर हवा से बातें करने वाली साइकिल
एक बार ऐसा सोच कर देखिए कि आप कोई साइकिल सड़क पर चला रहे हों और देखते ही देखते आप हवा में उड़ने लगें। साइकिल पर कोई पंख न हों, फिर भी आप बादलों पर सैर करते हुए जमीन को नीचे छोड़ दें। यह किसी खवाब की बातें नहीं सच है। ऐसी साइकिल बना ली गई है।
एक्सप्लोर-एयर एक्स-1 नाम की ये साइकिल चार हजार फीट तक पहुंच जाती है और इस पर सवार को बादलों के पार ले जा सकती है। आपके पास जल्द ही ऐसी साइकिल होगी जो आपको आसमान की सैर करवाएगी। विज्ञान की मदद से एक ऐसी साइकिल का निर्माण किया जा चुका है। इस साइकिल को बनवाने वाले ने इसे यूट्यूब पर अपलोड किया है।
इस साइकिल को एक्सप्लोर-एयर एक्स-1 नाम दिया गया है। यह साइकिल चार हजार फीट तक हवा में उड़ सकती है। इसमें एक फैब्रिक विंग लगा है। इस साइकिल में चालीस किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार रखी गई है। साइकिल में एक बैटरी लगाई गई है, जिसके जरिए इसे तीन घंटे तक उड़ाया जा सकता है। हालांकि, बैटरी का पॉवर बढ़ाकर इससे दूर तक के सफर पर भी निकला जा सकता है। फिलहाल साइकिल के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले दिनों में इसे बाजार में उतारा जा सकता है। इसका सफर एडवेंजर से भरपूर होगा।