>> खेल के मैदान में खेल के अलावा और क्या-क्या होता है, देखिए!
क्रिकेट
को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन कई दफ़ा ऐसा हो चुका है जब क्रिकेटर
इस छवि को धूमिल कर देते हैं. इससे न सिर्फ़ क्रिकेट की बदनामी होती है
बल्कि देश का नाम भी ख़राब होता है. क्रिकेट को भारत में 'महापर्व' के रूप
में देखा जाता है और खिलाड़ियों को 'देवता' के रूप में. ऐसे में कुछ
क्रिकेटरों ने अपनी हरकतों से क्रिकेट को कलंकित करने की कोशिश की है.
तस्वीरों में देखें कैसे 'बैड ब्वॉयज़' ने किया है क्रिकेट को शर्मसार.