10 ऐसे लोग जो भूल गए की वो घर में नहीं, सफ़र पर निकले हैं


आपने सफ़र में कभी ऐसे लोग देखें हैं जो अपनी ही मौज में होते हैं? जिनको दुनिया की कोई परवाह नहीं होती, वो बस अपने में ही खुश रहते हैं, जो वो कर रहे होते हैं उसे करने की हिम्मत सिर्फ़ उन्हीं में होती है. ऐसे ही एक शानदार सफ़र पर हम आपको लिए चलते हैं जहां मस्तमौला लोगों का पूरा जमावड़ा है.






1. ये शख्स सब कुछ भूल कर सफ़र का मज़ा ले रहा है


2. वाह! आज का मेन्यू पूरे शहर को पता चल गया


3. इसके तो दो मतलब निकलते हैं


4. सॉरी! मैं कुछ नहीं बोल सकता इस तस्वीर के बारे में!


5. ये बेचारे फ़ैशन के मारे


6. मेट्रो में झाड़, या झाड़ में इंसान!


7. अरे भाई दूसरों की भी सोचो


8. नींद कहीं भी आ सकती है


9. अरे घर चले जाओ भाई


10. नो एंट्री


अगर आपके पास भी ऐसी कोई तस्वीर हो तो उसे Comment Box में ज़रूर शेयर करें
Image Source:newsvilla

Popular posts from this blog

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

हर कोई करोड़पति बन सकता है, ये 8 लोग इसका जीता-जागता सबूत हैं

>> 111 दिनों में 11 देशों की यात्रा कर के इस भारतीय परिवार ने फैमिली हॉलिडे के मायने बदल दिए