भारत के 10 ऐसे मन्दिर जिनके अजीबों-गरीब रस्मों-रिवाज श्रृध्दालुओं को अपनी ओर खींच लाते हैं

हमारे देश को आस्था व संस्कृति के लिये पूरे विश्व में जाना जाता है, यहां हर धर्मों के लोग अपनी आस्था के हिसाब से अपने-अपने ईश्वर को याद करते हैं. जहां हिंदू लोग मन्दिर जाते हैं वहीं मुस्लिम लोग मस्जिद में जाकर अपना सज़दा करते हैं. लेकिन हमारे यहां और भी ऐसे अनूठे मन्दिर व तरीके हैं, जिसके माध्यम से लोग अपने ईश्वर को याद करके अपनी मन्नतें मांगते हैं.






1.ब्रम्ह बाबा मन्दिर (जौनपुर)

यह ऐसा मन्दिर है जहां लोगों की आस्था एक पीपल के पेड़ से जुड़ी हुयी है. लोग यहां ब्रम्ह बाबा के दर्शन करने के बाद पीपल के पेड़ पर घड़ी टांग कर अपनी मन्नतें मांगते हैं.

2.शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा (जालन्धर)

जालन्धर के इस गुरुद्वारे में लोगों की आस्था है कि यहां toy plane चढ़ाने से वीजा मिलने में आसानी होती है, इसलिये लोग यहां मत्था टेकने के बाद toy plane चढ़ाते देखे जाते हैं. आखिर कनाडा तो शहीद बाबा ही ले जायेंगे न.

Source: flickr

3.कोडुंगल्लूर भागीरथी मन्दिर (केरल)

कोडुंगल्लूर में भगवती देवी मन्दिर मूल रूप से शिव जी का मन्दिर है, लेकिन यहां लोग भगवती मां की पूजा करते हैं. इस मन्दिर का भरणि उत्सव बहुत प्रसिध्द है जिसमें लोग लाठियों और तलवारों को लेकर नाचते हुये पूजा करते हैं और अपना रक्त देवी मां को चढ़ाते है.

Source: guruvayur4u

4.काली सिंह मन्दिर (मुजफ्फरनगर)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित इस मन्दिर की ख़ास बात यह है कि लोग यहां भगवान की पूजा तो करते ही हैं, साथ में अपने जानवरों की पूजा कर उसकी सलामती के लिये मन्नतें मांगते हैं.

Source: sulekha

5.अमिताभ मन्दिर (कोलकाता)

हमारे देश में करोड़ों की संख्या में देवी देवताओं को पूजा जाता हैं लेकिन यह ऐसा मन्दिर है जहां फिल्मस्टार अमिताभ बच्चन के फैन उनका मन्दिर बनवा कर उनकी पूजा करते हैं.

Source: free13k

6.रावण मन्दिर रावणग्राम (मध्यप्रदेश)

यह हमारे देश में ही हो सकता है जहां राम और रावण की एक साथ पूजा की जाय. मध्यप्रदेश में स्थित यह ऐसा मन्दिर है, जहां रावणग्राम में रहने वाले कान्यकुब्ज ब्राम्हण लोग रावण को अपना वंशज मानते हुये उसकी पूजा करते हैं.

Source: lsm20418

7.कालभैरव मन्दिर (उज्जैन)

उज्जैन को कुंम्भ मेले व महाकाल के मन्दिर के लिये पूरे विश्व में जाना जाता है, लेकिन यहां का कालभैरव मन्दिर अपने आप में एक अलग विशेषता लिये हुये है. यहां लोग भैरव बाबा की पूजा करने के लिये प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाते हैं.

Source: dattapeetham

8.दिगम्बेश्वर मन्दिर नागराला (कर्नाटक)

नागराला के इस मन्दिर में लोगों के पूजा करने का तरीका बिलकुल अलग है. यहां लोग अपने नवजात बच्चे को मन्दिर की छत से नीचे लगे जाल पर फ़ेंकते हैं और उसके अच्छे स्वास्थ व गुडलक की कामना करते हैं.

Source: dailymotion

9.पोरूवाजी पेरूविरूथी मलानादा (केरल)

हमारे देश में कृष्ण जी के तो कई मन्दिर होंगे, लेकिन केरल के मलानादा में स्थित यह ऐसा मन्दिर है, जहां लोग महाभारत में कौरवों के राजा रहे दुर्योधन को भी एक देवता के रूप में पूजते हैं.

Source: dvaipayana

10.मेहन्दीपुर बालाजी (राजस्थान)

इस मन्दिर में जाने से आपको एक बार डर जरूर लगेगा, क्योंकि यहां भूत-प्रेत से पीड़ित लोग शोर मचाते हुये मिलेंगे. ये लोग यहां मन्दिर के बाहर ताला लगाकर अपने सही होने की कामना करते हैं.

Source: youtube

Popular posts from this blog

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

हर कोई करोड़पति बन सकता है, ये 8 लोग इसका जीता-जागता सबूत हैं

>> 111 दिनों में 11 देशों की यात्रा कर के इस भारतीय परिवार ने फैमिली हॉलिडे के मायने बदल दिए