भारत के इन 8 हाइवेज़ पर आपके साथ सफ़र करते हैं भूत-प्रेत-आत्माएं

हाइवे पर मौजूद ढाबों और होटलों में आपने अक्सर ड्राइवरों के हुजूम में भूत-प्रेतों की बातों को सुना होगा. जहां कोई न कोई ड्राइवर अपनी आपबीती सुना रहा होता है कि कैसे उसे रात को हाईवे पर एक चुड़ैल मिली और उसकी गाड़ी के साथ-साथ भागने लगी. कहने को तो ये सब एक कोरी सी अफ़वाह लगती है, पर हम खुद भी तो कई बार ऐसी चीज़ों को महसूस कर चुके हैं. जैसे रात को अकेले जाते समय ऐसा लगना कि कोई हमारा पीछा कर रहा है. पर जैसे ही पीछे मुड़ कर देखते हैं तो कोई नज़र नहीं आता. किसी खास रास्ते से रात को गुज़रने में डरना. कई ऐसी चीज़ें हैं, जो यह साबित करती हैं कि भूत-प्रेतों के वजूद से इंकार नहीं किया जा सकता. आज हम आपको कुछ ऐसे ही रास्तों के बारे में बता रहे हैं, जहां से गुज़र चुके लोगों का मानना है कि यहां उन्होंने अनवांछित शक्तियों और भूत-प्रेतों को महसूस किया है.

हाईवे-49, कोलकाता

कोलकाता के स्टेट हाईवे-49 से गुज़रने के दौरान लोगों का कहना है कि यहां रात को तापमान अचानक कम होने लगता है. ठण्ड की वजह से सारे शरीर में कंपकंपी सी महसूस होने लगती है. इस रात को और भी ज़्यादा डरावना बनता है रास्ते का अचानक सिकुड़ना और उस पर एक औरत का सफेद साड़ी में घूमना.

source: panoramio 

हाईवे-33, जमशेदपुर

रांची से जमशेदपुर जाते समय हाईवे-33 पर रास्ते के दोनों तरफ मंदिर पड़ता है. ऐसा कहा जाता है कि जो लोग मंदिर के सामने रुक कर हाथ नहीं जोड़ते या प्रणाम नहीं करते वो किसी न किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं. लोगों के अनुसार ये हादसे भूतों की वजह से होते हैं.

source: hunt

मड आइलैंड

मुंबई में रहने वालों के अनुसार मड आइलैंड वाले रास्ते पर शादी का जोड़ा पहने महिला दिखाई देती है, जो लोगों से लिफ्ट मांगती है और गाड़ी रुकने पर डरावनी आवाज़ों के साथ गायब हो जाती है.

source: blogspot 

मुंबई-नासिक हाईवे

इस हाइवे के बारे में कई लोगों का कहना है कि कसारा घाट से गुज़रते वक्त उन्होंने बिना सिर वाले भूत देखे हैं.

source: wikimedia 

मुंबई-गोवा हाईवे

मुंबई-गोवा हाईवे के बारे में यह प्रचलित है कि कशेदी घाट इलाके में रात के समय एक आदमी गाड़ी रोकने का इशारा करता है, जिससे गाड़ी अपना संतुलन खो कर हादसे का शिकार हो जाती है. ऐसे हादसों में कई लोग जान गंवा चुके हैं.

source: ddnga1sQ8iE 

नेशनल हाईवे 209

कई लोगों के अनुसार सत्यमंगलम वाइल्डलाइफ सेंचुरी कॉरीडोर से गुज़रते हुए नेशनल हाईवे 209 भूतहा बन जाता है. लोगों का मानना है कि कई साल पहले मर चुके चंदन तस्कर वीरप्पन का भूत आज भी यहां घूमता है. इसके अलावा डरावनी आवाज़ें और परछाईयां रात के समय इस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को और भी भयावह बना देती हैं.

source: qoCkN_8QaD4 

ब्लू क्रॉस रोड, चेन्नई

चेन्नई के ब्लू क्रॉस रोड के बारे में कहा जाता है कि यहां आत्महत्या कर चुके लोगों की आत्माएं घूमती हैं.

source: travel 

बेसेंट अवेन्यू रोड, चेन्नई

शाम होते ही चेन्नई के बेसेंट अवेन्यू रोड का माहौल भूतहा सा होने लगता है. कई लोगों का कहना है कि रात को इस रास्ते से गुज़रते समय ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने थप्पड़ मार दिया हो और कई बार तो ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने पीछे से धक्का दे कर फेंक दिया हो.

source: spiritofchennai

Popular posts from this blog

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

हर कोई करोड़पति बन सकता है, ये 8 लोग इसका जीता-जागता सबूत हैं

>> 111 दिनों में 11 देशों की यात्रा कर के इस भारतीय परिवार ने फैमिली हॉलिडे के मायने बदल दिए