चार बार प्यार में पड़े थे रतन टाटा, लेकिन शादी हमेशा उनसे दूर रही
रतन
टाटा को देश क्या, दुनिया भर में लोग पहचानते हैं. उन्होंने टाटा ग्रुप को
उस मुकाम पर पहुंचाया है, जहां आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि ये एक
भारतीय कंपनी है. 28 दिसंबर 1937 को जन्मे रतन टाटा आज अपना 78वां जन्मदिन
मना रहे हैं. उनके जीवन के छिपे राज़ आज हम आपको आज बताने जा रहे हैं.