चार बार प्यार में पड़े थे रतन टाटा, लेकिन शादी हमेशा उनसे दूर रही

रतन टाटा को देश क्या, दुनिया भर में लोग पहचानते हैं. उन्होंने टाटा ग्रुप को उस मुकाम पर पहुंचाया है, जहां आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि ये एक भारतीय कंपनी है. 28 दिसंबर 1937 को जन्मे रतन टाटा आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जीवन के छिपे राज़ आज हम आपको आज बताने जा रहे हैं.



1. क्या आप जानते हैं कि रतन टाटा को चार बार प्यार हुआ, लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई


2. 4 बार में से उनको सबसे सीरियस प्यार अमेरिका मे हुआ था


3. रतन टाटा के अनुसार, "अमेरिका में हुए प्यार के बाद हम शादी करने वाले थे. उसी बीच मैं भारत लौट आया. उसे भी भारत आना था, लेकिन 1962 में भारत-चीन के बीच चल रहे युद्ध के कारण वो भारत नहीं आ पाई और कुछ साल बाद अमेरिका में ही उसने किसी और से शादी कर ली".


4. रतन टाटा को अपने काम के अलावा महंगी गाड़ियों का भी शौक़ है


5. रतन टाटा की खुद की कार कंपनी होने के बावजूद उन्हें अमेरिकी गाड़ियां ज़्यादा पसंद हैं


6. टाटा की पार्किंग में हर वक़्त 10 से 12 कारें खड़ी कहती हैं


7. उनके घर की दूसरी मंजिल पर स्विमिंग पूल हैं, जहां वो अपना ज़्यादातर वक़्त बिताते हैं


8. शायद आपने गौर नहीं किया होगा, लेकिन रतन टाटा ज़्यादातर ग्रे कलर के सूट में नज़र आते हैं. ये उनका फ़ेवरेट रंग है.


9. रतन टाटा को घड़ियों का भी शौक़ है. ब्रांड कोई भी हो लेकिन उनकी घड़ी की बेल्ट काली ही रहती है.


10. देश को अब तक की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो भी इन्ही ने दी. इस कार की शुरुआती कीमत मात्र 1 लाख रुपये थी.

Popular posts from this blog

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

हर कोई करोड़पति बन सकता है, ये 8 लोग इसका जीता-जागता सबूत हैं

>> 111 दिनों में 11 देशों की यात्रा कर के इस भारतीय परिवार ने फैमिली हॉलिडे के मायने बदल दिए