अपनी सुंदरता और इतिहास बयां करते इन दस पुलों के बारे में हर किसी को जानना चाहिए

पुल दुनिया की तमाम सडकों को ही नहीं, इंसान को इंसान से, गांव को शहर से, शहर को मुल्क से, मुल्क को दूसरे मुल्कों से, पहाड़ों को धरती से और धरती को सागर से जोड़ता है. ये पुल इतने सुंदर हैं कि दुनिया के मुसाफिर दूर-दूर से सफ़र करके सिर्फ़ इन्हें ही देखने के लिए आते हैं. तो जानिए इन 10 ऐसे पुलों के बारे में जो आपका दिल जीत लेंगे.

1. पुल हेलिक्स, सिंगापुर

सिंगापुर के मेरेना में बना यह पुल मॉर्डन वास्तुकला का एक नमूना है. रात के वक्त यह पुल नीली लाईट से जगमगा उठता है.

2. रियाल्टो ब्रिज, इटली

इटली का वेनिस पानी पर बसा दुनिया का एक मात्र शहर है. और रियाल्टो ब्रिज तो मानो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है.

3. पोंटे वेकिचओ, फ्लोरेंस इटली

इटली में अर्नो नदी पर बना यह पुल सुंदरता के साथ-साथ पुल पर बने बाजार के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है.

4. पोंट ड्यू गार्ड, फ्रांस

2000 साल पहले द गार्ड नदी पर रोमन राजाओं ने इस पुल को बनवाया था. यह पुल आज भी सुंदर और सही हालत में मौजूद है.

5. ब्रुकलिन ब्रिज, न्यूयार्क

इस पुल को बनने में 15 साल का समय लगा था. जॉन रोबलिंग ने इस पुल की शुरुआत की थी, लेकिन वे इसे पूरा होते नहीं देख पाये थे. बाद में उनके बेटे ने इसे पूरा किया था.

6. टावर ब्रिज, लंदन

टावर ब्रिज लंदन में ही नहीं बल्कि सारी दुनिया में अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. लंदन वाले इसके नजारे और खूबसूरती पर इतराते हैं.

7. गोल्डन गेट ब्रिज, सैन फ्रांसिस्को

1937 में बने इस पुल को फ्रांस के लोग सैन फ्रांसिस्कों की निशानी के तौर पर देखते हैं.

8. चेंगयांग ब्रिज, चीन

पत्थर और लकड़ी से बने इस पुल को चीन के दांग समुदाय ने बनवाया था. यह बेजोड़ पुल दुनिया भर में चीनी कारीगरी के लिए मशहूर है.

9. मिलाउ विआडुक्ट ब्रिज, फ्रांस

2004 में बने 1125 फीट लंबे इस पुल को दुनिया का सबसे लंबा पुल माना जाता है.

10. खाजु ब्रिज, इरान

17 वीं शताब्दी में बना यह पुल अरब वास्तु कला का जीता जागता नमूना है. जिसे शाह अब्बास द्वितीय ने बनवाया था.

This article is curated from ajabgajab.com

Popular posts from this blog

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

हर कोई करोड़पति बन सकता है, ये 8 लोग इसका जीता-जागता सबूत हैं

>> 111 दिनों में 11 देशों की यात्रा कर के इस भारतीय परिवार ने फैमिली हॉलिडे के मायने बदल दिए