इस Bubble Tent पर सोने वालों के सिरहाने पर तारों की छांव होती है
तारों के नीचे रातें गुज़ारने का अनुभव आज की शहरी ज़िंदगी में
किसी को शायद ही मिलता हो. क्या याद है आपको वो रातें जब पूरा परिवार आंगन
में तारों की छांव तले सोता था? शायद आप भूल गये हों, लेकिन जनाब मैंने
दुखती यादों पर हाथ रख दिया है. अब आपको बता दें वो रातें आप फिर से जी
सकते हैं.
Holleyweb ने एक Transparent Bubble Tent बनाया है, इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं. ये चार मीटर का है, दो लोग इसमें आराम से सो सकते हैं. ये वॉटर प्रूफ है. मौसम का मिज़ाज चाहे जैसे भी हो इस 'बबल घर' को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यहां हम इसकी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
Source: Boredpanda
Holleyweb ने एक Transparent Bubble Tent बनाया है, इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं. ये चार मीटर का है, दो लोग इसमें आराम से सो सकते हैं. ये वॉटर प्रूफ है. मौसम का मिज़ाज चाहे जैसे भी हो इस 'बबल घर' को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यहां हम इसकी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
वो घर जहां हम दोनों एक होकर रहते थे
वादियों के बीचों-बीच था इक आशियाना
वहां गिरती बर्फ आखों के सामने ही पिघल जाती थी
समंदर के साहिल पर एक शख़्स रहता था
वहां छांव रहा करती थी
वैसे तो घर की कोई कीमत नहीं होती लेकिन Amazon ने इसकी कीमत मात्र 2000 डॉलर तय की है. नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर आप इसे खरीद सकते हैं.Source: Boredpanda