कभी आपने ये सोचा कि आपके की-बोर्ड की दो Keys यानि 'F' और 'J' पर उभार क्यों है? आपकी उंगलियों ने टाइप करते हुए ज़रूर इसे महसूस किया होगा, लेकिन आपका ध्यान शायद ही गया हो. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? दरअसल, इसके पीछे का कारण है आपकी सहूलियत, जिससे टाइप करते हुए आपकी उंगलियां सही key को प्रेस कर सकें और आप आसानी से टाइप कर सकें. इसलिए आपके दोनों हाथों की तर्जनी उंगली टाइपिंग के समय जहां होती है, उन keys पर उभार हैं. जिससे दोनों हाथों की बाकी तीनों उंगलियां आसानी से D, S, A और K, L, Colon (:) पर बिना देखे पहुंच सकें. इससे टाइपिस्ट को स्क्रीन पर देखते हुए टाइप करने में मदद मिलती है. इससे दोनों हाथों के अंगूठे भी space button पर रहते हैं. शायद आपको समझ आ गया होगा कि इन दो keys पर ही उभार क्यों बनाए गए हैं. नहीं तो कुछ ऐसा हाल होता लैपटॉप का. Source: Topyaps कभी आपने ये सोचा कि आपके की-बोर्ड की दो Keys यानि 'F' और 'J' पर उभार क्यों है? आपकी उंगलियों ने टाइप करते हुए ज़रूर इसे महसूस किया होगा, लेकिन आपका ध्यान शायद ही गया हो. ...