माँ के आंख के सामने ट्रेक्टर ने बेटे को कुचला

एक माँ के आँख के सामने ट्रेक्टर के कुचलने से बालक की मौत हो गई! घटना रानीपतरा मुफस्सिल थाना के पोखरिया ईदगाह टोला की है जहाँ एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने 7 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया! जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत जो गई! घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की पोखरिया ईदगाह टोला निवासी मोहम्मद इजारुल का 7 वर्षीय पुत्र सड़क किनारे खड़ा था तभी ईट भट्ठा से आ रही तेज रफ़्तार ट्रैक्टर अचानक सामने आकर तेज़ हॉर्न दबा दिया! जिस वजह से बच्चे को गाड़ी की दिशा के बारे में पता नहीं चला! जैसे ही बालक मुड़ा तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर उसे कुचलता हुआ आगे बढ़ गया! बच्ची की माँ चीखती चिल्लाती रही मगर ट्रेक्टर कुचलता हुआ आगे बढ़ गया! ट्रैक्टर द्वारा ब्रेक नहीं दबाने से पुनः दूसरा चक्का भी चढ़ गया जिस से बच्चे की मौत हो गई! घटना के बाद भी ट्रेक्टर तेज़ रफ़्तार से भागने लगा जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा! पकड़े गए ड्राइवर का नाम बेचन पासवान है! उसने बताया की गाड़ी एसबीआई मार्क ईंट भट्ठा की है! ट्रेक्टर को जब्त कर मुफस्सिल थाने लाया गया है!


Popular posts from this blog

>> 21 ऐसी चीज़ें जिन्हें 90 के दशक में पैदा हुआ हर बच्चा आज मिस करता है

हर कोई करोड़पति बन सकता है, ये 8 लोग इसका जीता-जागता सबूत हैं

>> 111 दिनों में 11 देशों की यात्रा कर के इस भारतीय परिवार ने फैमिली हॉलिडे के मायने बदल दिए