>> ये 10 कारण बताते हैं कि आम आदमी भी कर सकता है खास काम
बीते साल तो आम आदमी को सिर्फ़ आम आदमी पार्टी से ही जोड़ कर देखा जाने लगा था, पर आज ऐसा नहीं है. जब एक दशरथ माझी नाम का शख़्स पहाड़ चीर कर रास्ता बना सकता है, जब एक गाड़ियों को रंग करने वाले संपूर्ण सिंह कालरा (गुलज़ार साहब) देश के लिए ऑस्कर में नॉमिनेटिड होने वाले गाने लिख सकते हैं, तो एक आम आदमी क्या नहीं कर सकता? खास बनने से पहले हर कोई आम आदमी की श्रेणी में ही आता है जनाब. बस बात ख़ुद को ढालने की और अपने अंदर छुपी कुशलता को बाहर निकालने की है. 1. असम के एक शख़्स ने बीते तीस सालों से पूरे जंगल का रख-रखाव अपने बूते पर कर रखा है. गौरतलब है कि वो इस काम के लिए कभी सरकार और प्रशासन की मदद भी नहीं लेते. 2. आर्मस्टांग पेमे नाम के एक आईएएस अधिकारी ने फेसबुक के माध्यम से चंदा इकट्ठा करने के बाद 100 किलोमीटर की रोड बना दी. इस काम में उनकी मदद स्थानीय लोगों के अलावा किसी ने नहीं की. यहां तक कि प्रशासन भी सामने नहीं आया. 3. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने से पहले कैसे ट्रीट किये जाते थे लेकिन जनता की मांग पर जब अखाड़े में उतरे तो रुतबा कुछ ऐसा ...