>> रिएलिटी शो "खतरों के खिलाड़ी 7" कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट आउट
मुंबई। टीवी रिएलिटी शो "खतरों के खिलाड़ी 7" जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। हाल ही में इसके कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट आउट हो गई है, जिसमें कई चौंकाने वाले नामों का खुलासा हुआ है।
इसमें ज्यादातर "झलक दिखला जा" और "बिग बॉस" से हैं। इस बार "खतरों के खिलाड़ी 7" में फैजल खान, तनीशा मुखर्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, करण वाही, ऎश्वर्या सखुजा, टीना दत्ता, विवान भटेना, जय भानुशाली, उनकी पत्नी माही विज, सना सईद, राघव जुयाल, मुक्ति मोहन, पार्वती ओमानकुट्टन, हिमांशू ए मल्होत्रा और युवराज वाल्मीकी कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे।
इसमें ज्यादातर "झलक दिखला जा" और "बिग बॉस" से हैं। इस बार "खतरों के खिलाड़ी 7" में फैजल खान, तनीशा मुखर्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, करण वाही, ऎश्वर्या सखुजा, टीना दत्ता, विवान भटेना, जय भानुशाली, उनकी पत्नी माही विज, सना सईद, राघव जुयाल, मुक्ति मोहन, पार्वती ओमानकुट्टन, हिमांशू ए मल्होत्रा और युवराज वाल्मीकी कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे।