>> देखें धोनी का दूसरा प्यार, उनकी बाइक्स और तेज़ रफ्तार. कौन कौन सी बाइक्स हैं कप्तान के पास?
सचिन तेंदुलकर ने एक बार कहा था कि वो सिर्फ आधी रात के बाद ही लॉन्ग
ड्राइव पर जा सकते हैं, नहीं तो जनता उनके पीछे पड़ जाती है. शाहरुख़ ने भी
कहा कि वो अपने घर से 100 मीटर भी आगे नहीं जा सकते क्योंकि लोग उनका पीछा
करते हैं. लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने शहर रांची में खूब
बाइक्स दौड़ाते हैं. कैसे कर लेते हैं वो ऐसा?
ये तो सब जानते ही होंगे कि धोनी बाइक्स के बहुत बड़े फ़ैन हैं. तो देखते हैं कि धोनी का ये अनूठा 'बाइक प्रेम'.
Source: evartha
Source: espncricinfo
Source: dailymail
Source: sify
Source: ndtv
Source: twitter
Source: upcric
Source: instagram
Source: diseno-art
11. Ducati 1098
Source: arabamoto
Source: vehiclein
Source: blogspot
Source: pipewerx
Source: team-bhp
Source: bikefest
ये तो सब जानते ही होंगे कि धोनी बाइक्स के बहुत बड़े फ़ैन हैं. तो देखते हैं कि धोनी का ये अनूठा 'बाइक प्रेम'.
1. गलत नंबर प्लेट की वजह से धोनी को 450 रुपयों का चालान देना पड़ा था
धोनी की एक बाइक की नंबर प्लेट गलत तरीके से लगी थी जिसके लिए उनके परिवार को 450 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. धोनी तब तक IPL 8 के लिए चले गए थे.Source: evartha
2. 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 'Man of the Match' जीतने के बाद उन्हें एक बाइक मिली थी जिस पर उन्होंने युवराज सिंह को बैठा के मैदान का चक्कर लगाया था.
Source: espncricinfo
3. 2 साल बाद जब युवराज ने 'Man of the Match' का ख़िताब जीता तब भी धोनी ही उन्हें बाइक पर बैठा कर ग्राउंड की गेड़ियां लगा रहे थे.
Source: dailymail
4. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ़ से खेलते हुए, धोनी बाइक पर चेन्नई के चक्कर लगाते हैं
धोनी के चेन्नई में बहुत फैंस हैं और वहां लोग उन्हें प्यार से 'थाला' बुलाते हैं. धोनी आराम से अपनी बाइक पर चेन्नई घूमते हैं और ट्रैफिक सिग्नल पर लोगों से बात भी करते हैं.Source: sify
5. धोनी अपनी बाइक्स को लेकर काफ़ी भावुक हैं
Source: ndtv
6. धोनी ने अपनी पहली राजदूत बाइक की मरम्मत करने की ठानी...
Source: twitter
7. ...वो भी खुद ही
Source: twitter8. धोनी के पास बहुत सी इम्पोर्टेड बाइक्स हैं लेकिन वो सिर्फ़ वही बाइक्स चलाते हैं जो उन्होंने अपनी परफॉरमेंस से जीती हैं.
Source: upcric
9. धोनी अपनी सबसे नयी बाइक Kawasaki Ninja H2 के लिए बहुत उत्साहित हैं
इस नयी बाइक को मिलाकर धोनी के पास अब 20 बाइक्स हो जाएंगी!Source: instagram
10. उनके संग्रह में एक Confederate Hellcat X132 है
Source: diseno-art
11. Ducati 1098
Source: arabamoto
12. Kawasaki Ninja ZX14R
Source: vehiclein
13. Harley Davidson Fatboy
Source: blogspot
14. Yamaha YZF600 Thundercat
Source: pipewerx
15. सिर्फ विदेशी ही नहीं, धोनी को अपनी देसी बाइक्स से भी उतना ही प्यार है
Source: team-bhp
16. धोनी 'बाइक फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया' का भी हिस्सा रह चुके हैं
Source: bikefest