>> जब-जब इन बॉलीवुड STARS ने उतारी अपनी शर्ट तब-तब जबरदस्त हिट रही फिल्में
कैमरे के सामने शर्ट उतार कर अपने एब्स दिखाना यूं तो बॉलीवुड में इसकी शुरूआत बॉलीवुड के दंबग खान कहे जाने वाले सलमान खान ने की थी, लेकिन ये एक ऐसा खास एक्शन या सीन आज बन गया है जिसे हर सितारा करना पसंद करता है।
इसका मकसद केवल दर्शकों को अपनी बॉडी चमकाना ही नहीं है बल्कि दर्शकों को भी ये सब बेहद पसंद आता है। सलमान से लेकर रणवीर तक जब-जब बिना शर्ट सितारों के सीन दिखाए गए हैं तब-तब वो फिल्म बॉक्स ऑफिस में खूब हिट रही हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में।
'प्यार किया तो डरना क्या' सलमान की शानदार रोमांटिक फिल्म जो साल 1998 में आई थी।
इस फिल्म में काजोल के साथ सलमान के छोटो भाई अरबाज खान और धर्मेंद्र मुख्य किरदार में थे।
इस गाने में सलमान खान बिना शर्ट के गिटार बजाते नजर आते हैं। फिल्म अपने समय की सुपर हिट मानी गई। जानकारों के मुताबिक फिल्म को सुहैल खान ने निर्देशित की थी। बिना अनुभव के सुहैल खान की यह दूसरी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हिट होना इस गाने को सलमान खान में बिना शर्ट के दिखाना माना गया।
मुस्कान (काजोल) अपने बड़े भाई विशाल (अरबाज खान) और चाचा (धर्मेन्द्र) के साथ रहती है। मुस्कान की सहेली उजाला (अंजला झावेरी) विशाल का प्यार पाना चाहती है पर विशाल उसे घास नहीं डालता। बस इसी कहानी को लेकर
आगे बढ़ती है फिल्म प्यार किया तो डरना क्या।
source - हरिभूमि